Tarot Card Rashifal (15th November, 2022): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 08:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- भाग्य का साथ मिलेगा और किसी विशेष काम में किसी खास की मदद मिलेगी, जिससे लाभ होगा और खुशी बढ़ेगी। सुदूर यात्रा पर जाने की संभावना बनेगी और यात्रा कुछ परेशानियों के साथ हो सकती है लेकिन फिर भी आपको लाभ देगी। काम के सिलसिले में स्थानांतरण हो सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
वृष- आज का दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है। विशेष तौर पर मानसिक रूप से आप काफी परेशान रहेंगे और शारीरिक रूप से भी कुछ परेशानी आपको आज दिक्कतें दे सकती है। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और खाने-पीने पर ध्यान दें। दिनचर्या का पालन करें। धन के मामले में निवेश करने के लिए दिन अच्छा नहीं है इसलिए इन सबसे बचें।
मिथुन- आज हर तरह से सावधानी रखनी होगी। व्यापार के सिलसिले में आज कुछ ऐसे काम हाथ लगेंगे जिन्हें यदि सही से निपटाएंगे तो बहुत फायदा होगा लेकिन इसी बीच आपके बिजनेस पार्टनर से तनातनी भी हो सकती है। अतः सोच समझकर काम हाथ में लें। आप जॉब करते हैं तो दिन अनुकूल रहेगा। विरोधियों भारी पड़ेंगे, स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
कर्क- आपके लिए आज का दिन अधिक अनुकूल नहीं है क्योंकि आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। सुदूर यात्रा पर जाने के योग बनेंगे जिससे भी आप पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। हर काम में परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा हालांकि किसी बात को लेकर आप घरवालों से नाराज हो सकते हैं। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे।
सिंह- दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। संतान के प्रति अधिक गंभीरता से विचार करेंगे। उनकी पढ़ाई को लेकर और उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र के लिए दिन अनुकूल रहेगा। आप व्यापार करते हों या जाॅब, दोनों में आपको अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य पहले से बेहतर परिणाम देगा।
कन्या- दिन अच्छा रहेगा। परिवार के लोगों का सहयोग प्राप्त होगा लेकिन परिवार की जिम्मेदारी आपके सर चढ़कर बोलेगी। इसलिए घरेलू कार्यों व गतिविधियों पर ध्यान देना होगा। विरोधियों से कोई खतरा नहीं होगा, लेकिन फिर भी सहकर्मियों से अच्छा व्यवहार करें। किसी कलात्मक काम में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। स्वास्थ्य बेहतर बनेगा।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
तुला- किसी यात्रा पर जाने के योग बनेंगे हालांकि यात्रा में कुछ असुविधा हो सकती है। घर के छोटे का स्वास्थ्य कमजोर पड़ सकता है। वहीं आप अपने मुख से ऐसे शब्द निकाल सकते हैं जिससे परिवार में तनाव का माहौल बन सकता है, सावधान रहें। माता-पिता के आशीर्वाद से कामों में सफलता मिलेगी। बड़े-बुजुर्गों का स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।
वृश्चिक- खान-पान पर ध्यान देने की अधिक आवश्यकता है, बीमारी जकड़ सकती है। घर में सुख सुविधाएं बढ़ेंगी। माता-पिता का सहयोग मिलेगा और हर काम को मजबूती से निभाएंगे। गाड़ी चलाने से बचना होगा, कोई अप्रिय घटना हो सकती है। इनकम सामान्य रूप से बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में अच्छे नतीजे हासिल होंगे। सिरदर्द परेशान करेगा।
धनु- काम में मन लगेगा हालांकि आप कंफ्यूजन में रहेंगे कि किस काम को पहले तरजीह दें और किसे बाद में इससे कुछ महत्वपूर्ण काम लटक सकते हैं। आर्थिक तौर पर दिन अनुकूल रहेगा। यात्राएं सुकून देने वाली साबित होंगी। परिवार का वातावरण भी आपके पक्ष में रहेगा। जिन लोगों को जोड़ों का दर्द है, उन्हें आज दिक्कत होगी।
मकर- खर्चों में बढ़ोतरी होगी। परिवार का वर्तमान आपके लिए अच्छा रहेगा और परिवार के लोगों को खुश रखने की कोशिश करेंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे और धन लाभ भी हो सकता है। लेकिन खर्चे काफी अधिक होंगे। यात्राओं के लिए दिन अनुकूल है परंतु सेहत के लिहाज से दिन अच्छा नहीं है।
कुंभ- दिन काफी पैसा बरसाने वाला है। आज आपकी आमदनी में अचानक से बढ़ोतरी होगी जो आपको बहुत खुशी देगी। बॉस की कृपा आपको प्राप्त होगी और आपका ओहदा बढ़ेगा। काम के सिलसिले में आपका दिन बेहतर रहने वाला है, इसके अलावा परिवार के लोगों का सहयोग आपको प्राप्त होगा उनसे सुख की अनुभूति होगी।
मीन- दिन अधिक मेहनत की ओर इशारा कर रहा है। काम पर पूरा ध्यान लगाएंगे और खूब मेहनत करेंगे। बॉस की नजर में अच्छे बनेंगे। बाॅस आपके पक्ष में कोई बड़ी बात कह सकते हैं जिससे आपको खुशी होगी। परिवार में किसी का खराब स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है। धन लाभ का मौका भी प्राप्त हो सकता है।