Tarot Card Rashifal (26th April): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 03:46 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहने वाला है। किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। बहन के लिए आए रिश्ते के बारे में माता-पिता से बातचीत करेंगे। इस राशि के युवाओं का दिन अच्छा रहने वाला है।
सेहत ठीक रहेगी।
वृष - कार्यक्षेत्र में किसी काम को पूरा करने के लिए किसी दोस्त की मदद लेनी पड़ सकती है। व्यापार कर रहे लोग अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए मनचाहे बदलाव करेंगे।लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी। माता की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा।
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन खास रहने वाला है। दोस्तों के साथ किसी धार्मिक स्थान पर घूमने जाने का प्लान बनाएंगे। घर के किसी काम को पूरा करने के लिए माता की सहायता करेंगे। सिंगल लोग कार्यक्षेत्र में किसी को अपना दिल दे बैठेंगे।
कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। ऑफिस में किसी के साथ बेवजह बहस हो सकती है। किसी को पैसा उधार देने से पहले एक बार सोच-विचार कर लें, नहीं तो पछताना पड़ सकता है। सेहत बेहतर रहेगी।
सिंह- व्यापार कर रहे लोगों कोई बड़ा आर्डर मिल सकता है। दोस्तों के साथ किसी रिश्तेदार के घर जा सकते हैं। जो लोग रिलेशन में हैं, वो अपने साथी के साथ अकेले में हसीन पल व्यतीत करेंगे। संतान की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है।
कन्या- कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। जो लोग लंबे समय से जॉब की तलाश में थे, उन्हें कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है। माता-पिता की तरफ से कोई तोहफा मिल सकता है। पेट की समस्या से मन बेचैन रहेगा।
तुला- तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन बाकी दिनों के मुकबाले अच्छा रहने वाला है। इस राशि के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। किसी रिश्तेदार के साथ कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। सिर दर्द रहेगा।
वृश्चिक- आज का दिन इस राशि के जातकों के लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। संतान की शिक्षा के लिए कुछ धन संचित करने में सफलता मिलेगी। किसी मुश्किल काम को करने में मित्रों से मदद मिलेगी। लव लाइफ में रोमांस की गर्माहट बनी रहेगी।
धनु- आज का दिन बेहतर रहने वाला है। काफी दिनों से अटके कामों में सफलता मिलेगी। प्रोफेशनल क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घरेलू कार्यों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोकझोंक रहेगी। संतान की सेहत को लेकर चिंता लगी रहेगी।
मकर- आज का दिन मकर राशि के जातकों के लिए नई उमंगों से भरा रहने वाला है। संतान की करियर सम्बंधित किसी समस्या का समाधान निकालने में उसकी मदद करेंगे। किसी पुराने मित्र से अचानक मुलाकात हो सकती है। परिवार के किसी सदस्य की अचानक सेहत बिगड़ सकती है।
कुंभ- आज का दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए बढ़िया रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है। जीवनसाथी के साथ आपसी संबंधों में सुधार होगा। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतें।
मीन- मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। परिवार के किसी सदस्य को नौकरी के लिए शहर से दूर जाना पड़ सकता है। इस राशि के सिंगल लोगों के लिए किसी बड़े घर से रिश्ता आ सकता है। साथी की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे।