Tarot Card Rashifal (28th April): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 03:06 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है। ऑफिस के कुछ काम समय से पहले पूरे होने के कारण प्रसन्नता बनी रहेगी। बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नए तरीके अपनाएंगे। इस राशि के छात्रों को नया सीखने का अवसर प्राप्त होगा।

वृष - आज का दिन इस राशि के जातकों के लिए खास रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में मेहनत के मुताबिक फल मिलेंगे। किसी रिश्तेदार के यहां से कोई खुशखबरी मिल सकती है।  किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाकात हो सकती है। सेहत का ध्यान रखें।

मिथुन- आज का दिन आपके लिए नई उम्मीदों से भरा रहने वाला है। किसी नए काम को शुरू करने से पहले माता-पिता की सलाह लेंगे। लव लाइफ में रोमांस की कमी रहेगी। दोस्तों को साथ मिलकर भविष्य के बारे में कोई फैसला करेंगे। सेहत ठीक रहेगी।

कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहने वाला है। बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेंगे। परिवार में चल रही किसी परेशानी को साथी के साथ मिलकर दूर करने की कोशिश करेंगे। सेहत बेहतर रहेगी।

सिंह- सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन नई सौगात लेकर आने वाला है। इस राशि के जो छात्र मेडिकल से जुड़े हैं, उन्हें कुछ नया सीखने को मिलेगा। घर में किसी धार्मिक प्रोग्राम का आयोजन करवाने के बारे में सोच सकते हैं। संतान की सेहत का ध्यान रखें।

कन्या- कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। पिता के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। किसी तीसरे की बातों में आकर साथी आप पर शक कर सकते हैं। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा।

तुला- आज का दिन तुला राशि के जातकों के लिए बाकी दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है। युवा ऑनलाइन नया बिजनेस शुरू करने का मन बनाएंगे। छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों को धन लाभ होने की संभावना है। अचानक सेहत बिगड़ सकती है।

वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। अपने करियर को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति से चर्चा करेंगे। काम को लेकर भागदौड़ लगी रहेगी। जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए है, वह अधिक मेहनत करेंगे। तली चीजों का सेवन न करें।

धनु- आज का दिन धनु राशि के जातकों के लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। जल्दबाजी के कारण कोई व्यापारिक डील आपके हाथ से निकल सकती है। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से बातचीत के दौरान अपनी वाणी में मधुरता रखें। त्वचा सम्बन्धी कोई रोग परेशान करेगा।

मकर- मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। बहन-भाई के रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी। कोर्ट-कचहरी के मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा। साथी के साथ अकेले में समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। सिर दर्द से परेशान रहेंगे।  

कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में आपके जूनियर आपसे मदद की मांग कर सकते हैं। इस राशि के महिलाएं घर के कामों में बिजी रहेंगी। मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा।  

मीन- मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आत्मविश्वास और उम्मीदों वाला है। बिजनेस पार्टनर के साथ मिलकर कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। रुका हुआ पैसा आज वापस मिल जाएगा। इस राशि के सिंगल लोग कार्यक्षेत्र में किसी के प्यार में पड़ सकते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News