Tarot Card Rashifal ( 9th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 03:53 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_44_543195031tarro.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में किसी काम को लेकर अधिकारियों के साथ बहस हो सकती है। किसी को उधार देने से पहले एक बार सोच-विचार कर लें, नहीं तो पछताना पड़ सकता है। सोहत को लेकर सतर्क रहे।
वृष - आज का दिन इस राशि के जातकों के लिए बेहतर रहने वाला है। रुका पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। व्यवसाय में कुछ नया निवेश करेंगे जिसका भविष्य में आपको लाभ मिलेगा। संतान की तरफ से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। सेहत अच्छी रहेगी।
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। नौकरी कर रहे व्यक्ति अपने काम में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे। इस राशि के युवा दोस्तों के साथ मिलकर कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। पेट की समस्या से परेशान रहेंगे।
कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन सुखद रहने वाला है। विद्यार्थियों की अपने विषयों को लेकर चल रही समस्या दूर होगी। ऑफिस में किसी सहकर्मी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। युवा घर के कामों में माता की सहायता करेंगे।
सिंह- सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन बाकी दिनों के मुकाबले खास रहने वाला है। युवाओं को मनचाही नौकरी का अवसर मिल सकता है। पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों को फोकस बनाएं रखने की आवश्यकता है।
कन्या- कन्या राशि के जातकों के लिए उमंगों से भरा रहने वाला है। इस राशि के युवाओं को किसी समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा। फाइनेंस के मामलों में दिन फायदेमंद साबित होगा। दोस्तों से बिगड़े हुए रिश्तों में सुधार आएगा। मन को शांत करने के लिए मंदिर जाएंगे।
तुला- तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। जो लोग लंबे समय से कोई प्रॉपर्टी या वाहन लेने के बारे में सोच रहे थे, उनका यह सपना पूरा होगा। बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए किसी प्रभावशाली व्यक्ति का साथ मिलेगा। दांतों के दर्द से परेशान रहेंगे।
वृश्चिक- आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहने वाला है। कारोबार में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए बहुत मेहनत करेंगे। लवमेट एक-दूसरे को कोई स्पेशल तोहफा दे सकते हैं। स्टूडेंट्स को मेहनत के मुताबिक अच्छे नतीजे मिलेंगे।
धनु- धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। ऑफिस में कुछ लोग आपके काम में अड़चन पैदा कर सकते हैं, सावधान रहें। इस राशि के छात्रों का दिन खास रहने वाला है। लव लाइफ में रोमांस की गर्माहट बनी रहेगी।
मकर- मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन खास रहने वाला है। इस राशि के छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का प्लान बनाएंगे। लव पार्टनर के साथ डिनर डेट को एन्जॉय करेंगे। कार्यक्षेत्र में सभी आपके काम की तारीफ करेंगे। सेहत का ध्यान रखें।
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है। दोस्तों के साथ मिलकर भविष्य को लेकर चर्चा करेंगे। बिजनेस कर रहे लोग अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए अधिक मेहनत करेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
मीन- आज का दिन मीन राशि के जातकों के लिए खुशनुमा रहने वाला है। जो लोग रिलेशन में हैं, वो अपने साथी को परिवार वालों से मिलवाने का प्रयास करेंगे। व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा। कानूनी मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा। सेहत ठीक रहेगी।