Tarot Card Rashifal (10th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 03:20 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष (Aries) आज आत्मविश्वास तो रहेगा लेकिन जल्दी प्रतिक्रिया देना नुकसानदायक हो सकता है। कोई पुरानी बात दिल दुखा सकती है। ध्यान रहे, हर जवाब ज़रूरी नहीं होता।
उपाय: मिट्टी के दीए में सरसों का तेल भरकर जलाएं।

वृषभ (Taurus) मन शांत रहेगा लेकिन मनोवैज्ञानिक थकान रह सकती है। कोई दोस्त पुराने झगड़े को सुलझाने की कोशिश कर सकता है।
उपाय: तुलसी के पत्ते का सेवन करें और जल में अर्पण करें।

मिथुन (Gemini) बातों को दिल से लगाने की प्रवृत्ति आपको पीछे खींच सकती है। आज कोई छोटा-सा सच आपको बड़ा निर्णय लेने से रोक सकता है।
उपाय: दो सफेद फूल बहते जल में प्रवाहित करें।

कर्क (Cancer) किसी रिश्ते में अप्रत्याशित मोड़ आ सकता है। पुराने रिश्ते से कोई भावनात्मक संदेश या संकेत मिल सकता है।
उपाय: चावल का एक मुट्ठी भरकर दान करें।

सिंह (Leo) आज आप खुद से बहुत कुछ अपेक्षा कर रहे हैं। थोड़ी ढील दें, हर लड़ाई जीतना ज़रूरी नहीं। ध्यान या क्रिएटिव काम राहत देगा।
उपाय: सूर्य को जल अर्पित करें, साथ में "ॐ सूर्याय नमः" 7 बार बोलें।

कन्या (Virgo) आज कोई नई जानकारी आपको उलझा सकती है लेकिन यही उलझन अंततः समाधान की कुंजी होगी। सोच-समझ कर बोलें।
उपाय: साबुत मूंग दाल का दान करें।

तुला (Libra) कोई आर्थिक अवसर दरवाज़े पर है पर निर्णय जल्दबाजी में न लें। आज संतुलन शब्दश: आपकी कुंजी है।
उपाय: अपने कमरे में गुलाबी रंग का कोई वस्त्र रखें।

वृश्चिक (Scorpio) पुरानी भावनाएं सतह पर आ सकती हैं, विशेषकर प्रेम या विरह से जुड़ी हुई। खुद को दोष देना बंद करें।
उपाय: लाल फूल बहते जल में प्रवाहित करें।

धनु (Sagittarius) आज कोई छोटी यात्रा हो सकती है या मानसिक रूप से दूर जाने की इच्छा। ध्यान की आवश्यकता है।
उपाय: किसी जरूरतमंद को केले का दान करें।

मकर (Capricorn) आज कोई वरिष्ठ व्यक्ति आपकी बात से प्रभावित हो सकता है। ईमानदारी आपकी ढाल बनेगी।
उपाय: काले तिल जल में प्रवाहित करें।

कुंभ (Aquarius) कल्पनाओं में खो जाना अच्छा है लेकिन आज ज़मीन पर भी टिकना जरूरी है। मन में उथल-पुथल हो सकती है लेकिन उत्तर भीतर ही है।
उपाय: नीले कपड़े में चावल बांधकर मंदिर में रखें।

मीन (Pisces) आज भावनाओं का उतार-चढ़ाव रहेगा लेकिन आप खुद को संभाल लेंगे। कोई पुराना वादा याद आएगा।
उपाय: गौ माता को गुड़ और रोटी खिलाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News