Tarot Card Rashifal (5th november): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2023 - 06:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज का दिन व्यापार कर रहे जातकों के लिए अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के मन की बातों को समझने की कोशिश करेंगे। छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा सकते हैं। परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। भाई की सेहत को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।
वृष- आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है। परिवार में किसी करीबी रिश्तेदार के आने से खुशी का माहौल बना रहेगा। ऑफिस में आपके अच्छे काम को देखकर जूनियर आपकी ज्यादा रिस्पेक्ट करेंगे। पेट संबंधी समस्या हो सकती है।
मिथुन- मिथुन राशि वाले अपना सारा दिन परिवार वालों के साथ बिताएंगे। आज व्यापार में रुका हुआ पैसा वापिस मिल सकता है। जीवन और कार्यक्षेत्र दोनों जगहों पर परिवार का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक रिश्तों में मिठास बनी रहेगी। लव रिलेशनशिप ठीक रहेगा।
कर्क- आज कार्यक्षेत्र में किसी काम को पूरा करने के लिए अपने जूनियर्स की मदद लेनी पड़ सकती है। बिजनेस के सिलसिले में की गई यात्रा आपके लिए फायदेमंद रहेगी। जीवनसाथी के साथ रोमांस के कुछ हसीन पल एकांत में बिताने का मौका मिलेगा। जुकाम और खांसी जैसी शिकायत रह सकती है।
सिंह- आज का दिन आपके लिए खर्च भरा रहने वाला है। विदेश में रह रहे किसी परिजन से कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है। ऑफिस में अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। लव लाइफ में थोड़ा तनाव बना रहेगा। खान-पान के मामले में अपने पूरा ध्यान रखें।
कन्या- आज जीवन में कुछ बदलाव आ सकते हैं, जो आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए काम की शुरुआत करेंगे। किसी काम को पूरा करने के लिए जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। इस राशि की महिलाओं को ऑफिस में प्रोत्साहन मिलेगा।
तुला- आज जो लोग टूर एंड ट्रेवल्स के बिजनेस से जुड़े हैं, उनके बिजनेस में बढ़ोतरी होगी। युवा वर्ग का मन करियर में कुछ नया करने को करेगा। किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दोस्तों से पैसा उधार लेना पड़ सकता है। लव पार्टनर के साथ अकेले में समय बिताएंगे। बदन दर्द और बुखार के कारण तकलीफ हो सकती है।
वृश्चिक- आज प्राइवेट नौकरी कर रहे लोग अपने काम से परेशान रहेंगे। कारोबार में आपकी लापरवाही की वजह से कोई काम खराब हो सकता है, ध्यान से काम करें। प्रेम संबंधों की गलतफहमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे। परिवार के साथ बैठकर किसी जरुरी बात पर चर्चा कर सकते हैं।
धनु- व्यापार कर रहे लोग किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा न करें नहीं तो पछताना पड़ सकता है। घर खरीदने का सपना पूरा होता हुआ नजर आएगा। किसी सामाजिक कार्य का हिस्सा भी बन सकते हैं। रिलेशनशिप से जुड़ी नकारात्मकता खुद पर हावी न होने दें।
मकर- आज का दिन मकर राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है। ऑफिस में कोई नया काम मिल सकता है, जिससे पूरा करके आपको खुशी होगी। माता-पिता के साथ किसी समारोह में जा सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगे।
कुम्भ- आज कारोबार में थोड़ी बहुत उथल-पुथल चलती रहेगी। इस राशि के छात्रों का दिन पहले के मुकाबले बेहतर रहने वाला है। किसी पुराने दोस्त से मिलने उसके घर जा सकते हैं। घर में आए मेहमानों की वजह से अपने लिए समय नहीं निकाल पाएंगे।
मीन- आज का दिन मीन राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर बहस होने की संभावना है। ऑफिस में काम को लेकर कोई आपकी बैक-बाईटिंग कर सकता है। परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के घर जाएंगे।