Tarot Card Rashifal (16th june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 07:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज कार्यक्षेत्र में किसी खास काम को करने में लगे रहेंगे। व्यापार में किसी दोस्त की मदद से बड़ी डील को हासिल करने में कामयाब रहेंगे। युवाओं का दिन दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने में बीतेगा। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी।
वृष- आज नौकरीपेशा लोगों को अपेक्षा से ज्यादा काम करना पड़ सकता है। कारोबार में टीम के साथ मिलकर काम करेंगे तो ही बेहतर रहेगा। युवा भविष्य के लिए किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें। सेहत को लेकर थोड़ी सी परेशानी झेलनी पड़ेगी।
मिथुन- आज घर की अच्छी व्यवस्था के लिए सुख-सुविधाओं पर खर्च करेंगे। कार्यक्षेत्र में थोड़ी सावधानी से काम करें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ेगा। युवा अपने करियर में आई रुकावटों को दूर करने का प्रयास करेंगे। सेहत को सही रखने के लिए खान-पान पर ध्यान दें।
कर्क- आज कार्यक्षेत्र में नकारात्मक विचारों से बचने के लिए सिर्फ अपने कामों पर ध्यान दें। व्यापार में आपके द्वारा किया गया प्रयत्न सफल साबित होगा। छात्रों का मन पढ़ाई में लगा रहेगा। सेहत सही रहेगी लेकिन मानसिक परेशानी तंग कर सकती है।
सिंह- आज ऑफिस से जुड़ी परेशानी दूर हो जाएगी। व्यापार में बहुत से लाभ के मौके मिलेंगे। घर के अवसरों का बेहतर तरीके से प्रयोग करें। कोई काम पूरा न होने की वजह से छात्रों का मन थोड़ा चिड़चिड़ा रहेगा। सेहत को लेकर समझौता न करें।
कन्या- आज कार्यक्षेत्र में आलस की वजह से काम करने का मन नहीं करेगा। कारोबार में नकारात्मक परिस्थितियों को संभालने का प्रयास करेंगे। युवा करियर के लिए घर से दूर जाएंगे। परिवार में खुशियों भरा माहौल बना रहेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला- काम के नजरिए से आज का दिन बेहतर रहने वाला है। कारोबार की विपरीत परिस्थितियों में आत्मविश्वास को कम न होने दें। घर की साज-सज्जा में दिन व्यतीत होगा। ऑफिस के काम के साथ-साथ सेहत को नजरंअदाज न करें नहीं तो भुगतना पड़ सकता है।
वृश्चिक- आज अपने रोज के रूटीन में बदलाव करने के बारे में सोचेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए ऑफिस के अलावा घर पर भी काम करना पड़ सकता है। युवाओं की मेहनत उन्हें धीरे-धीरे उंचाईओ पर ले आएगी।
धनु- आज अगर कोई नया काम शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो तुरंत काम को टाल दें। व्यापार में बड़ा मुनाफा कमाने के लिए रिस्क लेना पड़ेगा। छात्र आत्मबल के साथ अपने काम को पूरा करने में सक्षम रहेंगे। डायबिटीज के मरीज सेहत का खास ख्याल रखें।
मकर- आज व्यापार में किसी बड़ी जगह निवेश करेंगे। कार्यक्षेत्र में बड़े अवसरों को हाथ से जानें नहीं देंगे और उनका भरपूर लुत्फ उठाएंगे। दोस्तों के साथ अचानक मुलाकात मन को संतुष्टि देगी। परिवार में कोई भी फैसला लेते समय खुले दिमाग से विचार करें।
कुम्भ- आज बिजनेस में प्रगति देखकर मन को बहुत ही खुशी मिलेगी। कार्यक्षेत्र में काम के साथ-साथ बाकी गतिविधियों पर भी ध्यान दें। बहुत सी कोशिशों के बाद छात्र अपने मकसद को पूरा करने में कामयाब रहेंगे। परिवार में सकारात्मकता बनी रहेगी।
मीन- आज कार्यक्षेत्र में काम को योजना के साथ करेंगे तो ही कामयाब रहेंगे। मार्केटिंग संबंधी काम को बहुत ही ध्यान से करने की जरूरत है। जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे। मानसिक रूप से परेशानी दूर होती हुई नजर आएगी।