Tarot Card Rashifal (13th june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 07:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
मेष- आज कोई मनोकामना पूर्ण होती हुई दिखाई देगी। कार्यक्षेत्र में कोई भी काम शुरू करने से पहले उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लें। कोर्ट-कचहरी के चक्करों में पड़ने से बचें। खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। परिवार से खुशखबरी मिलेगी।

वृष- आज गहराई से सोच-विचार कर ही कोई फैसला लें। ऑफिस में समस्याओं का समाधान ढूढ़ने में सफल रहेंगे। छात्रों को जीवन में कुछ बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। दिनचर्या में बदलाव लाने की कोशिश करेंगे। शारीरिक परेशानी से राहत मिलेगी।

मिथुन- आज का दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। रुके हुए कामों को पूरा करने में लगे रहेंगे। व्यापार में कोई महत्वपूर्ण फैसला लेने से बचें। किसी को दिया हुआ पैसा वापिस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। एसिडिटी परेशान करेगी।

कर्क- आज मधुर व्यवहार से कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से अपनी बात मनवा लेंगे। साझेदारी में बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं। सेहत में हो रहे बदलाव को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। युवा वर्ग डिसिप्लिन के साथ काम करेंगे।

सिंह- आज मार्केटिंग संबंधी कामों में बदलाव करने के बारे में सोचेंगे। फाइनेंस के कामों में थोड़ी सी गड़बड़ी देखने को मिलेगी। जीवनसाथी आपको खुश करने के लिए उपहार दे सकते हैं। युवा दोस्तों के साथ मिलकर नया काम करने की इच्छा को पूरा करेंगे।

कन्या- आज का दिन बहुत ही शानदार व्यतीत होगा। आपके अच्छे व्यवहार को देख कर काफी लोग प्रभावित होंगे। छात्र परीक्षा के बढ़िया परिणाम पाकर अपनी खुशी को समेट नहीं पाएंगे। पति-पत्नी अपने बीच की समस्या को दूर करने में लगे रहेंगे।  

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें  

तुला- आज बिजनेस संबंधी काम बिना किसी दिक्कत के पूरे होते हुए दिखाई देंगे। ऑफिस में महत्वपूर्ण उपलब्धि मिलने से मन को बहुत सुकून मिलेगा। युवा वर्ग अपने गुस्से को थोड़ा नियंत्रण में रखें। स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी में राहत देखने को मिलेगी।

वृश्चिक- आज कार्यक्षेत्र में जल्द काम को पूरा करने के लिए शॉर्टकट का सहारा लेंगे। विदेश से जुड़े काम में मुनाफा देखने को मिलेगा। युवाओं को माता-पिता के मार्गदर्शन की जरुरत पड़ेगी। खान-पान में बदलाव की वजह से सेहत खराब रह सकती है।

धनु- आज चारों जगह से सिर्फ प्रशंसा सुनने को मिलेगी। व्यापार में पेमेंट को लेकर कोई गड़बड़ी हो सकती है, ध्यान से काम करें। युवा आज उत्साह के साथ हर काम को करेंगे। आर्थिक पक्ष को सुधारने की मेहनत भी सफल होती हुई दिखाई देगी।

मकर- आज ऑफिस में हर काम को गंभीरता से करेंगे। व्यापार में किसी बाहर वाले से बात करते समय सावधानी बरतें। युवाओं को करियर से संबंधित कोई खुशखबरी मिल सकती है। परिवार के साथ बैठकर विस्तार से उन्हें अपने मन की बात समझाएंगे।

कुम्भ- आज पैसों के मामले में किसी की मदद लेनी पड़ सकती है। राजनीति से जुड़े लोग संपर्क को बढ़ाने की कोशिश करेंगे। ऑफिस में कोई वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से प्रभावित होगा। सेहत में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
 
मीन- आज का दिन बहुत भाग्यशाली है। कोई नया काम शुरू करने के लिए दोस्त की मदद लेनी पड़ेगी। नौकरीपेशा लोग अधिकारियों की किसी भी बात को नजरअंदाज न करें। युवा अपनी मुश्किलों से खुद ही निपटने का प्रयास करें।

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News