Tarot Card Rashifal (19th may): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 07:09 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- आज कार्यक्षेत्र में अपने मनपसंद काम को करके खुश होंगे। व्यापार करने वाले लोग दूसरी पार्टी के साथ संबंध अच्छे बनाए रखें, भविष्य में फायदा मिलेगा। युवा घर की जिम्मेदारियों को पूरा करने में लगे रहेंगे। सेहत में बिल्कुल भी लापरवाही न करें।

वृष- आज व्यापार में ज्यादा पाने के चक्कर में पुराना भी गंवा देंगे। नौकरी कर रहे लोग मार्केटिंग से जुड़े काम में ज्यादा ध्यान दें। युवाओं का मन किसी बात की चिंता को लेकर घिरा रहेगा। परिवार के सामने अपनी बात रखने के लिए सही समय का इंतजार करेंगे।

मिथुन- आज कार्यक्षेत्र में नकारात्मक बातों को नजरअंदाज करके अपने कामों पर ध्यान दें। व्यापार में आगे बढ़ने के लिए बहुत से नए मौके मिलेंगे। युवा वर्ग समय से जिम्मेदारियों को समझ लेंगे। शरीर में कुछ थकावट देखने को मिल सकती है।

कर्क- आज परिवार वालों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका मिलेगा। नौकरीपेशा लोग अपने अधिकारियों से परेशान रहेंगे। व्यापार में चल रही परेशानियों का समाधान ढूंढने में लगे रहेंगे। सेहत के लिए दिन थोड़ा खराब रहने वाला है।

सिंह- आज कार्यक्षेत्र में डिसिप्लिन के साथ काम करेंगे तो ही समय से काम पूरा होगा। व्यापार में एकाउंट्स के काम को बहुत ही ध्यान से करें। रिलेशनशिप में नकारात्मकता को दूर करने की कोशिश करेंगे। सेहत की बात करें तो पेट में दर्द हो सकता है।

कन्या- आज व्यापार में तनाव लेने की बजाय काम पर ध्यान दें। आलस के कारण कार्यक्षेत्र में काम में मन नहीं लगेगा। छात्र अपने सीनियर्स की मदद से अपनी परेशानी का हल ढूढेंगे। युवाओं को करियर को बनाने के लिए घर से दूर जाना पड़ेगा।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला- आज कार्यक्षेत्र में जल्द कामयाबी पाने के चक्कर में शॉर्टकट का सहारा लेंगे। ऑनलाइन काम करने वाले लोगों को फायदा मिलने की संभावना है। शादीशुदा लोग एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें नहीं तो बाद में परेशानी हो सकती है।

वृश्चिक- आज युवा वर्ग मैच्योरिटी के साथ अपनी समस्याओं का हल निकाल लेंगे। कार्यक्षेत्र में काम से फ्री होकर कुछ समय अपने दिलचस्पी के कामों के लिए निकालेंगे। मुश्किल समय में परिवार वालों का साथ हौसले को बढ़ाएगा। कमजोरी हो सकती है।

धनु- आज कारोबार करने वाले लोग पैसों से संबंधित काम अधूरा न छोड़ें। कार्यक्षेत्र में अपने अधिकारियों से प्रभावित होकर उनसे कुछ सीखने का प्रयास करेंगे। विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है। बी.पी के मरीज समय पर अपना चेकअप करवाते रहें।

मकर- आज व्यापार में चल रहे उतार-चढ़ाव को समझने का प्रयास करेंगे। नौकरीपेशा लोग अपने रूटीन में बदलाव लाने की कोशिश करेंगे। किसी बहुत पुराने दोस्त के साथ अचानक मुलाकात हो सकती है। परिवार वालों के साथ बैठकर कुछ जरुरी फैसले लेंगे।

कुम्भ- आज कार्यक्षेत्र में दस्तावेजों को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न करें। व्यापार में पहले हर बात को गहराई से समझे फिर ही कोई फैसला लें। अहंकार के कारण जीवनसाथी के साथ रिश्तों की डोर कमजोर हो सकती है। कमजोरी को दूर करने का प्रयास करें।

मीन- आज विदेश से जुड़ा व्यापार भविष्य में बहुत फायदा लेकर आ सकता है। कार्यक्षेत्र में समय थोड़ा तनाव वाला बीतेगा। युवा ज्यादा समय मौज-मस्ती में बिताएंगे। छात्रों का ध्यान परीक्षाओं की तरफ रहेगा। मौसम का असर सेहत पर देखने को मिलेगा।

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News