Tarot Card Rashifal (14th april): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- करियर के लिहाज से आज का दिन शुभ है, व्यापार भी अच्छा रहेगा। छात्रों को उनके सीनियर से सहयोग प्राप्त होगा। लव रिलेशन में रह रहे लोग अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। सेहत उत्तम रहेगी।
वृष- किसी खास व्यक्ति से परिचय होगा और कारोबार में फायदा पहुंचेगा। उच्च शिक्षा के इच्छुक छात्रों को अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है। सारा दिन मां-बाप के साथ व्यतीत होगा। सेहत अच्छी रहेगी
मिथुन- कारोबार में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा। कोर्ट- कचहरी के कामों में भागदौड़ बनी रहेगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ रहेगा। पीठ दर्द की समस्या परेशान करेगी।
कर्क- छोटे कारोबारियों को पिता के सहयोग से बड़ा फायदा होगा। नौकरीपेशा लोगों को उच्च अधिकारी से किसी तरह की सहायता मिल सकती है। छात्र अपनी शिक्षा की ओर ध्यान केंद्रित करेंगे। सेहत अच्छी रहेगी।
सिंह- शेयर बाजार में मुनाफा होगा। संतान की शिक्षा में किसी प्रकार की रुकावट आने की संभावना है। परिवार के साथ ट्रिप पर जा सकते हैं, दिन खुशनुमा गुजरेगा। घर के बुजुर्ग को कमर दर्द की समस्या रहेगी।
कन्या- प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए आज का दिन अच्छा है। परिवार में किसी निकट के रिश्तेदार से विवाद होगा। युवाओं को सफलता के लिए अधिक प्रयत्न करने पड़ेंगे। कोई टेंशन न लें, मानसिक तनाव हो सकता है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला- आर्थिक परेशानी हो सकती है, पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही धन का निवेश करें। युवा वर्ग का ध्यान भटक सकता है, जिससे वह गलत कामों में पड़ेंगे। परिवार में माहौल शांतिमय रहेगा। सिर दर्द की समस्या रहेगी।
वृश्चिक- आज का दिन तनाव भरा होगा। कोर्ट-कचहरी के कामों में अड़चनें आने की संभावना है। बेवजह की सलाह देने से बचें। नौकरीपेशा लोगों की ऑफिस में प्रमोशन हो सकती है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। हैल्थ अच्छी रहेगी।
धनु- कारोबार में कार्यों को पूरा करने के लिए नई योजना बनाएंगे। युवाओं को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। जीवनसाथी से किसी बात को लेकर आपसी मतभेद रहेगा। खानपान में सावधानी रखें, पाचन तंत्र बिगड़ सकता है।
मकर- आज का दिन मुश्किलों भरा होगा। कारोबार में धन हानि का सामना करना पड़ेगा। युवा नौकरी को लेकर टेंशन में रहेंगे। परिवार के साथ ज्यादा समय व्यतीत करें, अच्छा महसूस होगा। पेट संबंधी समस्या रहेगी।
कुम्भ- आज का दिन तनाव भरा होगा। कारोबार में अड़चने देखने को मिलेंगी। मेडिकल और आई.टी क्षेत्र की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अच्छा फल मिलेगा। परिवार में आपसी मतभेद हो सकता है। हल्की- फुल्की चोट लगेगी।
मीन- कारोबार के सिलसिले में अचानक से लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। युवाओं को नौकरी के लिए बढ़िया अवसर मिलेंगे। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। हड्डियों से जुड़े पुराने रोगों में आराम मिलेगा।