Tarot Card Rashifal (22nd November, 2022): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 07:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज का दिन बहुत ही सकारात्मक तरीके से बीतेगा। कार्यक्षेत्र में अच्छे काम की वजह से प्रमोशन मिलने की सम्भावना है। छात्र अपने आपको मोटिवेट करने के लिए इंस्पिरेशनल बुक्स पढ़ेंगे। बदलते मौसम से बचने के लिए घरेलू नुस्खे आजमाएंगे।
वृष- आज का दिन व्यापार करने वालों के लिए बहुत शुभ है। नौकरी कर रहे लोग काम को आगे ले जाने के लिए बहुत मेहनत करेंगे। किसी पुराने मित्र से अचानक मुलाकात होगी। खान-पान के प्रति कोई भी लापरवाही भारी पड़ सकती है।
मिथुन- आज कोई भी काम शुरू करने से पहले घर के किसी वरिष्ठ की सलाह लेंगे। व्यापार कर रहे लोग गलत जगह निवेश कर सकते हैं। दूसरे लोगों की मदद करना अच्छा लगेगा। पुराने समय से चल रही पेट दर्द की समस्या परेशान करेगी।
कर्क- आज पैसों से संबंधित रुका हुआ काम पूरा हो जाएगा। ऑफिस में आपके काम से जलने वाले लोग कार्य में बाधा डालने की कोशिश करेंगे। अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव मिलने से घर में खुशनुमा माहौल बना रहेगा।
सिंह- आज जो भी काम करेंगे उसमें सफलता प्राप्त होगी। आर्थिक स्थिति में बदलाव दिखाई देगा।ऑफिस के किसी काम से बाहर जाना पड़ेगा। घर के किसी सदस्य की रूखी बातों से माहौल खराब हो सकता है। गैस की समस्या तंग करेगी।
कन्या- आज सारा दिन ऑफिस के काम में व्यस्त रहने के बावजूद परिवार के लिए समय निकाल लेंगे। व्यापार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। छात्रों को उच्च पढ़ाई के लिए नए अवसर मिलेंगे। तला-भुना खाने से पेट खराब रह सकता है, सावधानी बरतें।
तुला- आज आत्मविश्वास से मुश्किल से मुश्किल कार्यों को अंजाम देंगे। व्यापार से संबंधित कोई जरूरी फैसला ले सकते हैं। घर वालों की किसी बात से मन परेशान रहेगा। दोस्तों के साथ मिलकर पुरानी यादें ताजा करेंगे।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
वृश्चिक- आज वर्तमान गतिविधियों को और बेहतर बनाने के लिए अधिक प्रयास करेंगे। घर के कामकाज की व्यस्तता में बिजनेस पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। परिवार के साथ कहीं घूमने जाएंगे। इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने के लिए डॉक्टर की सलाह लेंगे।
धनु- आज कार्यक्षेत्र में बहुत सी नई चीजें सीखने को मिलेंगी। वेडिंग सीजन के चलते व्यापार में बढ़ोतरी संभव है। विद्यार्थी अपनी परीक्षाओं को लेकर चिंतित रहेंगे। परिवार में पुराने समय से चल रही गलतफहमी दूर हो जाएगी।
मकर- आज अपने रिश्तों को मजबूत करने के लिए योगदान देंगे। कार्यक्षेत्र में सहकर्मी के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है। सकारात्मक रहने के लिए अच्छे लोगों की संगत में रहेंगे। खांसी की तकलीफ बढ़ सकती है।
कुम्भ- आज बिजनेस को बढ़ाने के लिए लाभदायक मौके मिलेंगे। फाइनेंस संबंधी मामलों में किसी पर भरोसा करने से बचें। विद्यार्थी व्यर्थ की बातों में पढ़ाई का नुकसान करेंगे। दूसरों की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेने से थकान हो सकती है।
मीन- आज प्रॉपर्टी को लेकर लिए गए फैसले शुभ साबित होंगे। व्यापार में आय के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता बनी रहेगी। युवाओं को करियर के नए अवसर प्राप्त होंगे। ज्यादा उतार-चढ़ाव के कारण जोड़ो में दर्द रहेगा।