Swami Rambhadracharya: राम मंदिर और प्रतिमा पर नेताओं के उठाए सवालों पर रामभद्राचार्य बोले- विनाशकाले विपरीत बुद्धि

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2024 - 11:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अयोध्या (इंट) : अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शनिवार 20 जनवरी को पांचवां दिन है। 19 जनवरी (चौथे दिन) को रामलला की प्रतिमा की पूरी तस्वीर सामने आई। इसमें पहली बार रामलला का पूरा चेहरा दिखा।

प्रतिमा को लेकर शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले नई प्रतिमा में भगवान की आंखों से कपड़ा नहीं हटा सकते। प्रतिमा में आंखों पर कपड़ा नहीं दिख रहा है तो यह गलत है। वहीं, राम मंदिर और नई प्रतिमा को लेकर नेताओं के उठाए सवालों पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा- विनाशकाले विपरीत बुद्धि। उन्हें कुछ नहीं पता।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News