Surya Nakshatra Gochar 2025: सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से इन राशियों का चमकेगा नसीब

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 02:12 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Surya Nakshatra Gochar: वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के गोचर और नक्षत्र परिवर्तन का भी विशेष महत्व है। सूर्य समय-समय अपना राशि परिवर्तन करने से साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं।  इस साल सूर्य 14 अप्रैल को मीन राशि के रेवती नक्षत्र से निकलकर मेष राशि के अश्विनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। साल 2025 में होने वाला सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। तो आइए जानते हैं कि सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन किन-किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है।

PunjabKesari Surya Nakshatra Gochar

मेष राशि
सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों को कोई नया ऑर्डर मिल सकता है। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने का प्लान बनाएंगे। इस राशि के युवा दोस्तों के साथ मिलकर कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। लव लाइफ में रोमांस की बहार छाई रहेगी। माता की सेहत में पहले से ज्यादा सुधार देखने को मिलेगा।

PunjabKesari Surya Nakshatra Gochar

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन खास रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को काम के सिलसिले में शहर से बाहर जाना पड़ सकता है। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। इस राशि छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का प्रोग्राम बनाएंगे। सिंगल लोग शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

सिंह राशि
सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन सिंह राशि के जातकों के लिए शानदार रहने वाला है। ऑफिस में किसी काम को पूरा करने के लिए अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। जो लोग काम की तलाश में थे, उन्हें किसी अच्छी कंपनी में जॉब मिल सकती है। संतान पक्ष से कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है।  

PunjabKesari Surya Nakshatra Gochar


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News