सूर्यग्रहण मेला कुरुक्षेत्र: पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने लिया मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2022 - 01:04 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र सूर्य ग्रहण मेले को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आये व जिला पुलिस के करीब 5 हजार महिला एवं पुलिस जवानों को सुरक्षा डयूटियों पर तैनात किया गया है। मेले के दौरान सुरक्षा डयूटियां दिन व रात की शिफ्टों में तैनात रहेंगी। मेला में सीसीटीवी की नजर से सभी आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी। सूर्य ग्रहण मेले में भीड़ पर नियंत्रण रखने और सुरक्षा मुहैया करवाने के साथ-साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने पर पुलिस का फोकस रहेगा। इसलिए मेला क्षेत्र को 20 सैक्टरों में बांटा गया है। इन सुरक्षा डयूटियों की जांच करने पश्चाचात पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पीके अग्रवाल ने संबोधित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था हेतू जरुरी दिशा निर्देश दिये।
PunjabKesari
बता दें वर्ष  2022 का आखिरी ग्रहण आज यानि 25 अक्टूबर को पड़ रहा है। ज्योतिष विभिन्नता के कारण लोग इस असमंजस से फंसे हुए हैं कि आखिर ग्रहण का सही समय क्या है। आपकी जानकारी के लिए बता दें  ग्रहण का प्रारंभ 2.29 बजे दोपहर को होगा। जिसके बाद परम ग्रास ग्रहण (मुख्य ग्रहण) 4.30 बजे शाम को लगेगा, जो 6.32 को समाप्त होगा। 
PunjabKesari
1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि धर्मनगरी में सूर्य ग्रहण मेले में डयूटी करना पूण्य का काम है, आओ हम सब अपने कर्तव्य का निर्वहन करके पूण्य के भागीदार बनें। पुलिस मार्गदर्शक का कार्य करती है इसलिए मेले के दौरान जिला में आने वाले पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करें तथा पुलिस विभाग की छवि को ओर बेहतर बनाने का प्रयास करें। सूर्य ग्रहण मेले को सफल व सुरक्षित सम्पन्न करवाना हम सबकी जिम्मेवारी है इसलिए कर्तव्य पालन में कोई कोताही न बरतें । सूर्य ग्रहण  मेला हमारी आस्था और विश्वास का प्रतीक है । पुलिस का लोगों की आस्था और विश्वास को बनाए रखना प्रथम कर्त्वय है और इसके लिए पुलिस समर्थ भी है। सभी अच्छी डयूटी करें तथा आप सभी को जिला पुलिस द्वारा हर प्रकार की बेहतर सुविधा दी जांएगी । ये बातें पुलिस महानिदेशक हरियाणा पी के अग्रवाल ने सूर्य ग्रहण मेले में विभिन्न जिलों से डयूटी के लिए आये पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहीं। ब्रह्मसरोवर पर लगने वाले मेले की सुरक्षा डयुटियों का निरीक्षक करने के पश्चात पुलिस महानिदेशक हरियाणा पी के अग्रवाल जी ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर प्रतिदिन होने वाली सांयकालीन आरती में भी शामिल हुए ।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti Chahar

Related News