Stock Market Astrology- अपने नक्षत्र में आएंगे शनि, दायरे में रहेगा बाजार
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 08:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology- एस्ट्रो साइकल में इस सप्ताह कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हो रहा, सूर्य इस सप्ताह भरणी नक्षत्र में गोचर करेंगे जबकि मंगल शनि के पुष्य नक्षत्र के तीसरे चरण में रहेंगे, बुध का गोचर इस सप्ताह रेवती नक्षत्र में रहेगा, गुरु मृगशिरा नक्षत्र के दूसरे चरण में रहेंगे, शुक्र का गोचर शनि के उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में होगा जबकि शनि भी अपने ही उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में रहेंगे, राहु पूर्वाभाद्रपद और केतु उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में रहेंगे।
शनि के अपने नक्षत्र में गोचर करने के बाद अब चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। शेयर बाजार में इस सप्ताह चार दिन ही कारोबार होगा और बाजार एक दायरे में घूमता हुआ नजर आ सकता है।
28 अप्रैल को शनि का गोचर अपने ही उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में होगा और मंगल भी इसी दिन शनि के पुष्य नक्षत्र के तीसरे चरण में प्रवेश करेंगे।
27 अप्रैल को अमावस्या होने के कारण चन्द्रमा मेष राशि में भरणी नक्षत्र सूर्य के प्रभाव में ही रहेंगे और अस्त रहेंगे। मंगल के केंद्र में रहेंगे, चन्द्रमा पर कोई शुभ प्रभाव न होने के कारण शुरुआत मंदी के साथ हो सकती है लेकिन बाद में बाजार रिकवरी कर सकता है।
29 अप्रैल को वृष राशि में चंद्र दर्शन होगा और चन्द्रमा इस दिन सूर्य के कृतिका नक्षत्र में गुरु की युति में रहेंगे लिहाजा इस दिन बाजार में तेजी का रुख देखने को मिल सकता है और बैंकिंग आई टी और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
30 अप्रैल को चन्द्रमा का गोचर रोहिणी नक्षत्र में वृषभ राशि में होगा लिहाजा इस दिन हमें बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है और पोर्ट शिपिंग और बेवरेज कंपनियों के शेयरों में फोकस बन सकता है।
1 मई को महाराष्ट्र दिवस के कारण बाजार बंद रहेंगे जबकि 2 मई को चन्द्रमा मिथुन राशि में शनि, बुध, शुक्र, राहु और केतु के केंद्र में राहु के आर्द्रा नक्षत्र में गोचर करेंगे।
इस दिन बाजार में बिकवाली हावी रह सकती है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए निवेशकों के लिए यह सही रहेगा कि वे कोई भी ट्रेड समझदारी के साथ करें ताकि किसी प्रकार के जोखिम से बच सकें।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728