Kumbh Rashi Shani Sade Sati 2027–2028: कुंभ राशि वालों को जल्द मिलेगी शनि साढ़ेसाती से मुक्ति, 2027–2028 में चमकेगी किस्मत
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 08:23 AM (IST)
Kumbh Rashi Walo Ko Shani Sade Sati Se Mukti Kab Milegi: कुंभ राशि वालों के लिए आने वाला समय बेहद खास साबित होने वाला है। वर्तमान में कुंभ, मीन और मेष राशियों पर शनि साढ़ेसाती का प्रभाव है, जिनमें से सबसे पहले कुंभ राशि वालों को राहत मिलने वाली है। ज्योतिष के अनुसार, शनि का राशि परिवर्तन ही साढ़ेसाती से मुक्ति दिलाता है और अब वो शुभ घड़ी ज़्यादा दूर नहीं है।

Kumbh Rashi Shani Sade Sati End Date कुंभ राशि वालों को साढ़ेसाती से मुक्ति कब मिलेगी ?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि 3 जून 2027 को कुंभ राशि से आगे बढ़कर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। जैसे ही शनि मेष में प्रवेश करेंगे, कुंभ राशि वालों पर चल रही साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी लेकिन इस दौरान एक बड़ा खगोलीय बदलाव भी होगा।

शनि का दोबारा गोचर—फिर शुरू होगी साढ़ेसाती!
2027 में शनि 3 जून को मेष में प्रवेश करेंगे लेकिन 20 अक्टूबर 2027 को शनि फिर से पीछे हटकर मीन राशि में आ जाएंगे, जिससे कुंभ राशि पर साढ़ेसाती फिर लग जाएगी। हालांकि यह दूसरा दौर बहुत हल्का रहेगा और ज्यादा प्रभावकारी नहीं होगा। आखिरकार 23 फरवरी 2028 को शनि स्थायी रूप से मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे और यहीं से कुंभ राशि वालों की साढ़ेसाती पूरी तरह समाप्त होगी।
Astrological Benefits After Shani Sade Sati End शनि साढ़ेसाती खत्म होते ही कुंभ राशि की चमकेगी किस्मत
शनि की छाया हटते ही कुंभ राशि वालों के जीवन में कई शुभ परिवर्तन आने लगेंगे:
करियर व जॉब में बड़ा सुधार
प्रमोशन के योग तेज़ी से बढ़ेंगे
मनचाही नौकरी के अवसर मिलेंगे
कार्यक्षेत्र में सम्मान बढ़ेगा
आर्थिक स्थिति मजबूत होगी
रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा
नई आय के स्रोत खुलेंगे
निवेश से जबरदस्त लाभ
जीवन में स्थिरता आएगी
निर्णय लेने की क्षमता बेहतर होगी
आत्मविश्वास बढ़ेगा
मानसिक शांति और तनाव में कमी
रिश्तों में सुधार
पारिवारिक माहौल सुखद होगा
वैवाहिक जीवन में मधुरता
प्रेम संबंधों में मजबूती
Remedies for Kumbh Rashi During Shani Sade Sati कुंभ राशि वाले शनि को प्रसन्न कैसे करें?
शनि की कृपा पाने के लिए ये उपाय अत्यंत शुभ माने गए हैं “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का रोज 108 बार जाप
पीपल या शमी वृक्ष को जल अर्पित करें
गरीबों को काली उड़द, सरसों का तेल, काले वस्त्र दान करें
भगवान शिव और हनुमान जी की नियमित उपासना करें
शनिवार को शनि मंदिर अथवा पीपल के पेड़ पर तिल के तेल का दीपक जलाएं


