Stock Market Astrology: गुरु के नक्षत्र में शुक्र, शनि और राहू, पॉजिटिव रहेगा बाजार
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 07:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology: ऐस्ट्रो साइकिल में इस सप्ताह न तो कोई ग्रह वक्री है और न ही अस्त है। सभी ग्रह सामान्य चाल में हैं और शुक्र, शनि और राहू तीनों ही ग्रह गुरु के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में रहने के कारण बाजार मोटे तौर पर पॉजिटिव रहेगा लेकिन ऊपरी स्तरों पर बाजार में थोड़ा दबाव जरूर आ सकता है। सूर्य इस सप्ताह केतु के अश्वनी नक्षत्र के तीसरे और चौथे चरण में रहेंगे जबकि मंगल शनि के पुष्य नक्षत्र में, बुध उत्तर भाद्रपद नक्षत्र के तीसरे और चौथे चरण में, गुरु मृगशिरा नक्षत्र के पहले चरण में, शुक्र पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में, शनि पूर्व भाद्रपद नक्षत्र के चौथे चरण में, राहु पूर्व भाद्रपद नक्षत्र के तीसरे चरण में और केतु उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में रहेंगे।
21 अप्रैल को चन्द्रमा मकर राशि में सूर्य के उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में गोचर करेंगे और दोपहर 12.37 बजे के बाद अपने ही श्रवणा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। चन्द्रमा की यह बदली चाल दूसरे हॉफ के दौरान बाजार में हलचल मचा सकती है, लिहाजा इस दिन बाजार में दूसरे हॉफ में ध्यानपूर्वक काम करने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि दूसरा हॉफ उतार-चढ़ाव वाला साबित हो सकता है।
22 अप्रैल को चन्द्रमा दोपहर पौने एक बजे तक अपने ही श्रवण नक्षत्र में मकर राशि में गोचर करेंगे और मंगल और केतु के प्रभाव में रहेंगे। चन्द्रमा की यह बाजार में बिकवाली शुरू करवा सकती है, लिहाजा इस दिन बाजार में संभल कर ट्रेड करें। हालांकि इस दिन दूसरे हॉफ में बाजार थोड़ा संभलता नजर आ सकता है। 23 अप्रैल को चन्द्रमा मंगल के धनिष्ठा नक्षत्र में कुंभ राशि में गोचर करेंगे और वृषभ राशि में गोचर कर रहे गुरु के केंद्रीय प्रभाव में रहेंगे। धनिष्ठा धन का नक्षत्र है, लिहाजा इस दिन बाजार का माहौल पॉजिटिव रहेगा और बाजार में हरे निशान के साथ कारोबार होता हुआ नजर आ सकता है।
24 अप्रैल को शुक्र, शनि और राहू तीनों ही गुरु के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में रहेंगे और चन्द्रमा भी पौने 11 बजे के बाद गुरु के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में रहने के कारण 11 बजे के बाद बाजार का रुख पलट सकता है और बाजार में तेजी बन सकती है, लिहाजा इस दिन कोई भी ट्रेड समझदारी के साथ करें।
25 अप्रैल को शुक्र और शनि दोनों मीन राशि में 3 डिग्री पर आ जाएंगे। बुध, राहु और चन्द्रमा भी इस दिन मीन राशि में ही रहेंगे। अकेला शुक्र यहां मंदी कारक होता है लेकिन 5 ग्रहों के योग और चन्द्रमा के शनि के उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में रहने के कारण इस दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, लिहाजा कोई भी पोजीशन सोच-समझ कर ही बनाएं।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728