Stock Market Astrology: बुध होंगे मार्गी, मंगल के नक्षत्र में आएंगे गुरु, बाजार में आ सकती है रिकवरी
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 07:53 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology: इस सप्ताह 7 अप्रैल को शाम 4.40 बजे मीन राशि में मार्गी हो जाएंगे। जबकि गुरु 10 अप्रैल को शाम 6 बजे मंगल के मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। दोनों ग्रहों का चाल बदलना बाजार के लिए अच्छा है लिहाजा इस सप्ताह बाजार में रिकवरी संभव है। यह रिकवरी 9 अप्रैल के बाद आ सकती है। इस सप्ताह महावीर जयंती के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल को बाजार बंद रहेंगे लिहाजा बाजार में 4 दिन ही कारोबार होगा।
7 अप्रैल को चन्द्रमा बुध के अश्लेषा नक्षत्र में कर्क राशि में मंगल के साथ गोचर करेंगे और राहु-केतु के केंद्र में रहेंगे, मंगल भी इस दिन राहु के प्रभाव में रहेंगे। इस दिन भी बुध, शुक्र, शनि और राहू एक ही नक्षत्र में रहेंगे, लिहाजा बाजार मंदा रह सकता है।
8 अप्रैल को बाजार खुलने से पहले 7 अप्रैल शाम को बुध मार्गी हो जाएगा। चन्द्रमा इस दिन केतु के मघा नक्षत्र में सिंह राशि में गोचर करेंगे और गुरु के केंद्रीय प्रभाव में रहेंगे लिहाजा इस दिन हमें बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होता हुआ नजर आएगा। इस दिन आई.टी. शेयरों पर खास फोकस बन सकता है।
9 अप्रैल को चन्द्रमा सुबह 10 बजे से शुक्र के पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे और सिंह राशि में रहेंगे। इस दिन हमें लग्जरी, ब्यूटी, एंटरटेनमैंट की कंपनियों में फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है। बाजार की चाल इस दिन सामान्य रहेगी।
11 अप्रैल को चन्द्रमा सूर्य के उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में कन्या राशि में केतु के ऊपर से गोचर करेंगे और शनि, बुध, राहु, शुक्र और सूर्य के दृष्टि प्रभाव में रहेंगे। चन्द्रमा की यह स्थिति बाजार का सैंटीमैंट नैगेटिव कर सकती है लिहाजा इस दिन कोई भी ट्रेड सोच-समझ कर पूरी रिसर्च के बाद ही लें।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728