Stock Market Astrology: मीन में जाएंगे सूर्य, कंसोलिडेट करेगा बाजार
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 10:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology: एस्ट्रो साइकिल में इस सप्ताह 14 मार्च को सूर्य का राशि परिवर्तन होगा और सूर्य मीन राशि में गोचर कर रहे शुक्र, बुध और राहु के साथ चतुर्ग्रही योग बनाएंगे। इसी सप्ताह 14 मार्च को ही कन्या राशि में चंद्रमा को ग्रहण भी लगेगा। संहिता ज्योतिष के नियमों के मुताबिक कन्या राशि भारत की प्रभाव राशि है। इन दोनों घटनाओं का असर बाजार में अगले सप्ताह नजर आएगा क्योंकि इस सप्ताह 14 मार्च को होली के कारण बाजार बंद रहेंगे। इस बीच इस सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है और बाजार मौजूदा स्तरों पर कंसोलिडेशन करता हुआ बाजार आएगा।
10 मार्च को चन्द्रमा कर्क राशि में पुष्य नक्षत्र में गोचर करेंगे। लिहाजा इस दिन बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा और मेटल शेयरों पर खास फोकस बन सकता है।
11 मार्च को चन्द्रमा बुध के अश्लेषा नक्षत्र में कर्क राशि में ही रहेंगे और राहु के प्रभाव में रहेंगे। इस दिन बाजार में सामान्य कारोबार होगा और तंबाकू, शराब, फार्मा और आई.टी कंपनियों से जुड़े शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
12 मार्च को चन्द्रमा का गोचर केतु के मघा नक्षत्र में सिंह राशि में होगा और चन्द्रमा सूर्य, शनि और गुरु के केंद्र में रहेंगे। लिहाजा इस दिन बाजार में तेजी का रुख बन सकता है और मेटल, पी.एस.यू और बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
13 मार्च को चन्द्रमा शुक्र के पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में सिंह राशि में गोचर करेंगे। इस दिन हमें बाजार में एफ.एम.सी.जी सेक्टर, ब्यूटी, लग्जरी और एंटरटेनमेंट शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। बाजार इस दिन सामान्य रहेगा।