तमिलनाडु में अंजीर के वृक्ष से बनी भगवान गणेश की मूर्ति लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 10:28 AM (IST)

शास्त्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चेन्नई: गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए तमिलनाडु के नागापट्टिनम जिले में अंजीर के पेड़ से बनी भगवान विनायक की 32 फुट ऊंची मूर्ति लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गयी है। नागाई विश्वरूप विनयगर समिति द्वारा अंजीर के 83 पेड़ों से बनी विशाल मूर्ति को ‘‘अति विनयगर'' नाम दिया गया है। नागाई विश्वरूप विनयगर समिति के अध्यक्ष कुबेंद्रन ने कहा कि इस मूर्ति का विसर्जन नहीं किया जाएगा बल्कि श्रद्धालु हमेशा इस मूर्ति के दर्शन कर सकेंगे। 
PunjabKesari Ganesh Chaturthi, Ganesh Chaturthi 2022, Lord Ganesh, Ganesh ji, Lord Vinayak, अंजीर से बनी भगवान गणेश, Statue of Lord Ganesha, Ganesh Utsav, Ganesh Utsav 2022, Dharn, Punjab Kesari
पवित्र माने जाने वाले अंजीर के पेड़ से भगवान गणेश की इस मूर्ति को तराशने का विशाल कार्य इस साल जनवरी महीने में शुरू हुआ था और यह काम हाल ही में स्थापति थिरुनावुकारसर और 14 अन्य स्थापतियों द्वारा पूरा किया गया था। कुबेंद्रन ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से गणेश चतुर्थी का त्योहार नहीं मनाया गया था। इस बार, मैंने पवित्र अंजीर के पेड़ से भगवान गणेश की मूर्ति बनाने का फैसला किया, जो पिछले 15 वर्षों से मेरा सपना था।'' 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari
समिति की मंजूरी मिलने के बाद मूर्ति बनाने के लिए धनराशि जुटाई गयी। कावेरी घाटी जिलों से प्राप्त कच्चे अंजीर के पेड़ों के साथ इस खूबसूरत छवि को तराशने में लगभग आठ महीने का समय लगा। कुबेंद्रन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने इस मूर्ति को चार टन वजनी बनाने और एक विशाल रथ बनाने में करीब 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए, जिस पर भगवान गणेश विराजमान होंगे।'' 
PunjabKesari Ganesh Chaturthi, Ganesh Chaturthi 2022, Lord Ganesh, Ganesh ji, Lord Vinayak, अंजीर से बनी भगवान गणेश, Statue of Lord Ganesha, Ganesh Utsav, Ganesh Utsav 2022, Dharn


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News