Sripuram mahalaxmi temple: दिवाली पर करें महालक्ष्मी के सोने से सजे इस अनोखे मंदिर के दर्शन, हर मनोकामना होगी पूरी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 06:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sripuram mahalaxmi temple: दिवाली का पर्व महालक्ष्मी जी की पूजा और घर में समृद्धि लाने का समय होता है। इस खास मौके पर देशभर के भक्तों के लिए एक अद्भुत आकर्षण है- महालक्ष्मी का गोल्डन टेंपल। यह मंदिर करीब 15,000 किलो सोने से तैयार किया गया है और अपनी भव्यता और सौंदर्य के कारण लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचता है। मंदिर में दिवाली के दिन होने वाली विशेष पूजा के दौरान श्रद्धालु देवी लक्ष्मी से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से घर में धन, संपत्ति और सुख-शांति का वास होता है। यहां का वातावरण अत्यंत पावन और दिव्य होता है, और मंदिर की चमक-दमक दिवाली की रात को और भी खूबसूरत बना देती है। तो आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में-

PunjabKesari Sripuram mahalaxmi temple

15000 किलो सोने से बना महालक्ष्मी मंदिर
तमिलनाडु मलाईकोड़ी पहाड़ों पर स्थित श्रीपुरम महालक्ष्मी का मंदिर बहुत खास है। ये मंदिर इसलिए खास माना जाता है क्योंकि यह 15 हजार किलोग्राम शुद्ध सोने से बना है। यह मंदिर एक एकड़ में बना है और मंदिर की वास्तुकला दक्षिण की संस्कृति को अच्छे से दर्शाता है। इस मंदिर का निर्माण श्री नारायणी पीदम धर्मार्थ ट्रस्ट ने बनाया है। मंदिर की ऊपरी लेयर भी सोने से ढकी हुई है, जो भक्तों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

PunjabKesari Sripuram mahalaxmi temple

इस मंदिर में दर्शन करने का विशेष नियम
श्रीपुरम महालक्ष्मी मंदिर साल के 12 महीने खुला रहता है। इस मंदिर के दर्शन के लिए सेवा निशुल्क है पर मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करने के लिए बुकिंग पहले से ही करनी पड़ती है। इस मंदिर में श्रद्धालु दूर-दूर से धन की देवी के दर्शन के लिए आते हैं।  माना जाता है कि जो भक्त सच्चे मन से मां लक्ष्मी की पूजा और दर्शन करता है, उसकी हरह मनोकामना पूरी होती है और पैसों की समस्या दूर होती है।

PunjabKesari Sripuram mahalaxmi temple


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News