जब श्री राम के आगे नहीं टिक पाए रावण के रथ

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 10:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ 
भगवान श्रीराम व रावण युद्ध क्षेत्र में आमने-सामने थे। रावण के साथ विशाल सेना थी। अनेक योद्धा रथ पर सवार होकर युद्ध के लिए तत्पर थे। विभीषण शंकाग्रस्त होकर श्रीराम से बोले, ‘‘नाथ न रथ, नहीं तन पद बाना, कहि बिधि जितब वीर बलवाना।’’ 
PunjabKesari, Sri Ram, Ravana, Ramayan, Religious Story, Dharmik Story, Ravana and Sri Ram, Dharmik Katha in hindi, Dant katha In hindi, Punjab Kesari, Dharm
हे नाथ न आपके पास रथ है न तन की रक्षा करने वाले साधन हैं। ऐसी स्थिति में महाबली रावण से आप कैसे विजय प्राप्त करेंगे?’’

PunjabKesari, Sri Ram, Ravana, Ramayan, Religious Story, Dharmik Story, Ravana and Sri Ram, Dharmik Katha in hindi, Dant katha In hindi, Punjab Kesari, Dharm
भगवान श्रीराम विभीषण के शब्द सुनकर मुस्कुराए तथा बोले, ‘‘भक्तराज, विजय दिलाने वाला रथ नहीं होता जो सामने दिखाई दे रहा है। विजय दिलाने वाले दिव्य रथ के पहिए होते हैं-शौर्य व धैर्य। उस रथ की पताका होती है सत्य व शील। बल, विवेक व परोपकार रूपी घोड़े उसे खींचते हैं। क्षमा, दया और समता रूपी रस्सी रथ व घोड़ों को जोड़े रखती है।’’

PunjabKesari, Sri Ram, Ravana, Ramayan, Religious Story, Dharmik Story, Ravana and Sri Ram, Dharmik Katha in hindi, Dant katha In hindi, Punjab Kesari, Dharm
भगवान श्रीराम के मुख से रथ की व्याख्या सुनकर विभीषण निश्चिंत हो गए। वह समझ गए कि रावण के रथ, रथहीन श्री राम के सामने रुक नहीं पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News