Sri Krishna Janmabhoomi Case: मस्जिद समिति की याचिका पर सुनवाई मार्च तक टली

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 07:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (प.स.): सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में मस्जिद प्रबंधन समिति की याचिका की सुनवाई मार्च तक टाल दी। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने कहा कि उसे आज एक और मामले की सुनवाई करनी है। 

 शीर्ष अदालत बुधवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ विभिन्न याचिकाओं की संयुक्त सुनवाई कर रही थी, जिनमें पश्चिम बंगाल के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में 25,753 शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति को अमान्य करार दिया गया था। 

इलाहाबाद हाईकोर्ट की एकल पीठ ने पिछले साल 1 अगस्त को मथुरा में मंदिर-मस्जिद विवाद से संबंधित 15 मामलों की सुनवाई को चुनौती देने वाली शाही मस्जिद ईदगाह समिति की याचिका खारिज कर दी थी और फैसला सुनाया था कि शाही ईदगाह के ‘धार्मिक चरित्र’ को निर्धारित करने की आवश्यकता है। शीर्ष अदालत ने पिछले साल 9 दिसम्बर को इस मामले में सुनवाई शुरू की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News