Ayodhya Ram Mandir: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ होगी ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 08:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अयोध्या (एजैंसी): श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में रामलला विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के नाम से मनाई जाएगी। प्रभु श्रीराम के जन्मस्थान अयोध्या धाम में नवनिर्मित मंदिर में भगवान की प्रतिमा की स्थापना का एक वर्ष पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी 11 जनवरी को पूर्ण हो रहा है।

इस परिप्रेक्ष्य में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट तीन दिवसीय श्रीराम-राग सेवा का कार्यक्रम मंदिर परिसर में गर्भगृह के निकट मंडप में कर रहा है। इसमें प्रभु श्रीराम की भक्ति के प्रति विनीत भाव से संगीत, नृत्य और वादन द्वारा उन्हें सेवा प्रदान करने का उपक्रम होगा। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अंगद टीला पर मीडिया से कहा कि रामलला के ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ महोत्सव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। प्रतिष्ठा महोत्सव में देश के 70 और अयोध्या के आसपास क्षेत्रों समेत सौ से ज्यादा संतों को आमंत्रित किया गया है।

11 जनवरी को प्रख्यात गायिका उषा मंगेशकर और मयूरेश पई भगवान के सम्मुख भजन से राग-सेवा का आरम्भ करेंगे। राय ने बताया कि इसके बाद साहित्य नाहर सितार तथा सन्तोष नाहर वॉयलिन की जुगलबन्दी से भक्ति का अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। समापन डॉ. आनन्दा शंकर जयन्त द्वारा भरतनाट्यम नृत्य द्वारा भावयामि रघुरामम की प्रस्तुति देगी। 12 जनवरी को राग सेवा प्रसिद्ध लोकगायिका शैलेश श्रीवास्तव के बधावा, सोहर गायन से होगी। इसके बाद प्रख्यात शास्त्रीय गायिका कलापिनी कोमकली श्रीराम भजन एवं निर्गुण गायन से राग-सेवा प्रस्तुत करेंगी। समापन विख्यात बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के बांसुरी वादन से अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News