Sambhal Jama Masjid: जामा मस्जिद मामले में सर्वेक्षण रिपोर्ट चंदौसी अदालत में दाखिल
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 07:50 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
संभल (एजैंसी): संभल जामा मस्जिद के जुड़े मामले में ‘कोर्ट कमिश्नर’ ने वीरवार को एक विस्तृत सर्वेक्षण रिपोर्ट चंदौसी की अदालत में दाखिल की। इस रिपोर्ट में सभी कोण से वीडियोग्राफी शामिल है। यह सर्वेक्षण 19 और 24 नवम्बर को किया गया था।
‘कोर्ट कमिश्नर’ रमेश सिंह राघव ने रिपोर्ट दाखिल करने के बाद बताया कि यह सर्वेक्षण संभल की शाही जामा मस्जिद का है जो कानूनी विवादों का केंद्र रहा है। इस मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया है। राघव ने कहा,‘यह सर्वेक्षण अदालत के निर्देश के मुताबिक किया गया और वीडियोग्राफी समेत संपूर्ण रिपोर्ट आज सीलबंद लिफाफे में सिविल जज (सीनियर डिवीजन) को सौंपा गया।’ रिपोर्ट करीब 40-45 पृष्ठों की है।