श्री हेमकुंट साहिब सहित चार धामों की यात्रा निर्विघ्न जारी : संत बेर कलां वाले
punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 09:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
खन्ना (कमल): श्री हेमकुंट साहिब सहित चार धामों की यात्रा लगातार जारी है और देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। यात्रा के रास्ते में गुरुद्वारा लंगर दमदमा साहिब नगरासू (उत्तराखंड) में संगत के लिए लंगर, रिहायश और मेडिकल सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
इस संबंध में संत बाबा बेअंत सिंह जी और संत बाबा सुखदेव सिंह जी लंगर वालों ने संगत को झूठी अफवाहों से सचेत रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि यात्रा चढ़दी कला में चल रही है, कोई भी किसी भी तरह की रुकावट नहीं है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरें कि रास्ते बंद हो गए, सड़कें टूट गई हैं, बर्फ पड़ी है आदि झूठी हैं तथा यात्रा निर्विघ्न जारी है। संगत बिना किसी डर के दर्शनों के लिए आ सकती है। अधिक जानकारी के लिए लोग संत बाबा बेअंत सिंह लंगर वालों, संत बाबा सुखदेव सिंह बेर कलां वालों से फोन पर संपर्क कर सकते हैं।