Sri Harmandir Sahib: केजरीवाल और मान ने श्री हरिमंदिर साहिब व दुर्ग्याणा मंदिर में टेका माथा
punjabkesari.in Friday, May 17, 2024 - 07:32 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर/जालंधर (धवन): आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीरवार को अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब व दुर्ग्याणा मंदिर में माथा टेका और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री दरबार साहिब के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह पंजाब की शांति और कल्याण के लिए यहां अरदास करने आए हैं। सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब करोड़ों लोगों की श्रद्धा का केंद्र है। यहां नतमस्तक होना मेरे लिए भी सौभाग्य की बात है।
जेल से निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल पहली बार पंजाब आए हैं। इस दौरान उनके साथ अमृतसर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप धालीवाल और बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक मौजूद थे।