सांप की आकृति वाले मंदिर से लेकर ट्रेन के इंजन जैसी बिल्डिंग तक, ये हैं दुनिया की सबसे विचित्र इमारतें

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 12:19 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Unique building in india : दुनिया में यूं तो सैंकड़ों इमारतें होंगी, जिन्हें बनाने के लिए उनके इंजीनियर्स ने काफी दिमाग लगाया होगा और कड़ी मेहनत की होगी, मगर इनमें से कुछ इमारतें अपने हैरान करने वाले डिजाइन के कारण फेमस हो जाती हैं। हजारों साल पुरानी इमारतों को अगर छोड़ दें तो मॉर्डन दौर में ऐसी कई इमारतें हैं, जो इंजीनियरिंग का अनोखा नमूना हैं।  

फिलीपींस का ‘मुर्गाकार’ अनोखा होटल
तस्वीर में विशालकाय मुर्गा देखकर आपको जरूर आश्चर्य हो रहा होगा! यह है ‘मुर्गाकार’ होटल ! जी बिल्कुल, आप सच पढ़ रहे हैं। यह बिल्कुल एक होटल है। आपने इसे नहीं देखा है तो इसे देखने के लिए आपको फिलीपींस जाना होगा। वास्तुकला और स्थापत्य कला में रुचि रखने वाले लोगों को यह इमारत बेहद पसंद आएगी। यह इमारत नेग्रोस ऑक्सिडेंटल, कैम्पोस्टोहन में बनाई गई थी। यह विशाल संरचना कैम्पोस्टोहान हाईलैंड रिसॉर्ट का हिस्सा है। यह इमारत करीब 115 फुट लंबी और करीब 40 फुट चौड़ी है। 92 फुट लंबी इस प्रभावशाली इमारत का निर्माण करना आसान नहीं था। मुर्गे के आकार की इस इमारत में 15 कमरे हैं और हर तरह की विभिन्न सुविधाएं हैं।

PunjabKesari Unique building in india

इस इमारत के निर्माण के पीछे का विचार रिकडॉन कैनो ग्वापो टैन हैं। उनकी पत्नी ने मूलरूप से रिसॉर्ट के लिए जमीन खरीदी थी, जिस पर एक विशाल मुर्गे के आकार की इमारत का निर्माण शुरू हुआ। 6 महीने की प्लानिंगके बाद 10 जून, 2023 को काम शुरू हुआ। यह संरचना अपने नाम पर ‘गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड’ रखती है। बिल्डरों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि तूफान के दौरान इमारत को कैसे मजबूत किया जाए। ‘गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड्स’ ने इस इमारत को प्रेरणा के रूप में चुना है। मुर्गे की आकृति की यह इमारत देखने में शांत, प्रभावशाली लगती है, जिसे टैन कहते हैं। यह लोगों के व्यवहार को दर्शाता है। कभी आपकी इच्छा हो ऐसे होटल में जाने की तो फिलीपींस जरूर जाइएगा।

सांप जैसा मंदिर
लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर भारत में तेलंगाना राज्य में स्थित है। यह हैदराबाद से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर है। इस मंदिर की आकृति विशाल नाग के रूप में है और नाग के सिर पर भगवान की मूर्ति है। यह कालिया नाग पर किए गए भगवान के नृत्य को दर्शाता है।

PunjabKesari Unique building in india

3डी पेंटिंग जैसी इमारत
जर्मनी के मैनहीम में यह इमारत यूं तो आम है मगर उसके ऊपर जो पेंटिंग की गई है वह इसकी लुक को काफी निखार रही है। 3डी पेंटिंग से यह इमारत अजीबोगरीब डिजाइन वाली लग रही है।

PunjabKesari Unique building in india

ट्रेन के इंजन जैसी इमारत
जापान की यह इमारत आपको ट्रेन के इंजन जैसी लगेगी। यह अनूठी बिल्डिंग असल में टोमोबे में स्थित एक रेल म्यूजियम है।

छोटी-छोटी इमारतें
चीन की बढ़ती आबादी को देखते हुए वहां छोटे अपार्टमैंट्स बनाने का चलन शुरू हो चुका है। छोटे में भी खूबसूरती मौजूद होती है, ये अपार्टमेंट इसी बात का सबूत है। इसकी ऊंचाई और डिजाइन दोनों ही हैरान करने वाले हैं। यह गुइझोऊ में स्थित एक अपार्टमैंट है।

टेढ़ी-मेढ़ी इमारत
अब एमस्टर्डम में बनी इस इमारत को ही देख लीजिए, टेढ़े-मेढ़े डिजाइन वाली इस इमारत को वैली कहा जाता है। इस इमारत में अपार्टमैंट, दुकानें, ऑफिस, क्रिएटिव सैंटर आदि मौजूद हैं।

टिड्डे जैसी इमारत
इस अनूठी इमारत को जब आप देखेंगे तो आपको एक विशाल आकार का टिड्डा नजर आएगा। यह अजीबोगरीब इमारत दक्षिण कोरिया के एक कैफे की है, जिसे ट्रेन की कुछ पुरानी बोगियों से बनाया गया है और इसकी आकृति टिड्डे जैसी है।

अर्बन ट्री हाऊस
इटली के ट्यूरिन में 25 ग्रीन नाम की एक रिहायशी इमारत है। इसे अर्बन ट्री-हाउस के तौर पर भी जाना जाता है। इस इमारत पर 150 तरह के पेड़ लगाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News