‘अमृत छको सिंह सजो’ मार्च को तख्त श्री केसगढ़ साहिब से धामी ने किया रवाना
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 08:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (विजय): श्री आनंदपुर साहिब में शिरोमणि कमेटी सदस्य भाई अमरजीत सिंह चावला की पहल पर आज तख्त श्री केसगढ़ साहिब से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा ‘अमृत छको सिंह सजो’ लहर का शुभारंभ किया गया।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तख्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेकने के बाद पंज प्यारे साहिबान के नेतृत्व में मार्च निकाला गया जिसे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने रवाना किया। उन्होंने कहा कि बैसाखी के मौके पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब में लगातार अमृत संचार होगा।
इस मौके पर शिरोमणि कमेटी सदस्य भाई अमरजीत सिंह चावला, तख्त साहिब के मुख्य ग्रंथी भाई जोगिंदर सिंह, मैनेजर गुरदीप सिंह कंग, अपर मैनेजर एडवोकेट हरदेव सिंह, सर्किल अध्यक्ष जत्थेदार राम सिंह, जत्थेदार मोहन सिंह ढाहे, जत्थेदार संतोख सिंह, मनिंदरपाल सिंह मणि, सुखविंदर सिंह बिट्टू, दविंदर सिंह ढिल्लों, जरनैल सिंह राजू गुम्बर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।