दूध पीने से मर सकते हैं सांप, वैज्ञानिक तथ्य जानकर रह जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 04:09 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
श्रावण का पावन मास चल रहा है, इस बीच हर कोई इनकी कृपा पाने में लगा हुआ है। तो वहीं इस दौरान बहुत से लोगों की इस दौरान भगवान शंकर के लिए आस्था और प्रगाढ़ हो जाती है। जिस दौरान बहुत लोग देवों के देव महादेव से जुड़े शास्त्र व ग्रंथ आदि पड़ने लगते हैं। तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जो आज की तकनीकियों का फायदा उठाते हुए इंटरनेट आदि पर इनसे जुड़े रहस्यों तथा तथ्यों के बारे में जानने की होड़ में लग जाते हैं। तो अगर आपको भी ऐसी दिलचस्पी है। तो बता दें श्रावण के इस पावन माह में हम आपको बताने वाले शिव जी के गले में सुशोभित सर्प के बारे में।
जिसके बारे में आज तक आप ने बहुत सी मान्यताएं आदि सुनी होगी। लेकिन जो जानकारी हम आपको देने वाले हैं उसके बारे में शायद आप लोगों को नहीं पता होगा। हमारे हिंदू शास्त्रों में कई जगहों पर इस बात का वर्णन मिलता है, शिव जी ने अपने गले में साक्षात सर्प को आभूषण की तरह पहन रखा है। तो वहीं शिव स्तुति में कहा गया है कि शिव जी को भुजगेन्द्रहार कहा गया है। यानि जिनके गले में सर्प हैं। कहा जाता है कि महादेव द्वारा इस अपने गले में स्थान देने का अर्थ ये है कि चाहे कोई कैसा भी हो उसका पर्यावरण के संतुलन में महत्वपूर्म योगदान।
तो वहीं इन सबसे कुछ ऐसी भी मान्यताएं जुड़ी है, जो प्रचलित हैं, मगर ये कितनी सही है कितनी नहीं, विज्ञान इस पर अपनी अलग राय देता है। तो चलिए जानते हैं इनसे जुड़े वैज्ञानिक तथ्य-
अक्सर कहा जाता है कि सांपों को दूध पिलाना चाहिए, इससे लाभ प्राप्त होता। तो ऐसे में बता दें सांपों को दूध पिलाने से इंसान को तो पता नहीं बल्कि सांपों का काफी नुकसान होता है। जी हां, वैज्ञानिक बताते हैं कि कई बार यह दूध उनके फेफड़ों तक पहुंच जाता है जिससे उनकी जान तक चली जाती है।
आप में से बहुत से लोगों ने ये सुना होगा कि सांप इच्छाधारी होते हैं, वह किसी का भी रूप ले सकते हैं, यहां तक कि इंसान का रूप भी ले सकते हैं, परंतु अगर विज्ञान की मानें तो यह एक कोरी कल्पना और अंधविश्वास है। इस बात का अभी तक कोई प्रमाण नहीं मिला।
इसके अलावा कुछ मान्यताएं ये भी है कि साधारण सांपों के अलावा कुछ दुर्लभ प्रकार के सांप भी होते हैं, जिनके सिर मणि होती है। इनके बारें में कहा जाता है कि इनमें चमत्कारी शक्तियां होती हैं लेकिन जीव विज्ञान के वैज्ञानिकों के अनुसार आज तक कोई ऐसा तथ्य या जानकारी नहीं मिली है जिससे यह पता चल सके कि सांपों के सिर पर मणि होती है।