Singh Sankranti 2021: 1 महीने तक आपके हर कष्ट की काट हैं ये उपाय

punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 08:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Singh Sankranti 2021: आज 18 अगस्त, मंगलवार को सिंह संक्रांति है। सूर्य कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। नवग्रहों के राजा सूर्य नारायण एक राशि में 30 दिनों तक वास करते हैं। वे 1 महीने तक इसी राशि में रहने वाले हैं। जब भी सूर्य राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका प्रभाव 12 राशियों पर अलग-अलग पड़ता है। वर्तमान में हो रहे इस गोचर से अशुभता को दूर करने के लिए राशि के अनुसार कुछ उपाय कर सकते हैं। 1 महीने तक आपके हर कष्ट की काट हैं ये उपाय

PunjabKesari Singh sankranti

मेष- पक्षियों को मिट्टी के पात्र में सतनाजा और जल डालें।

वृष- सूर्य देव को प्रतिदिन जल चढ़ाएं और तीन परिकर्मा करें।

मिथुन- रविवार को लाल रंग की वस्तुओं का दान करें, नमक और तेल का सेवन न करें।

कर्क- किसी भी धार्मिक स्थान पर बादाम का दान करें, संभव न हो तो कुछ मीठा बनाकर गरीबों को खिलाएं  ।

सिंह- तांबे के पात्र से सूर्यदेव को जल का अर्घ्य दें और आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें।  

कन्या- सात्विक जीवन का निर्वाह करें। झूठ और फरेब से कोसों दूर रहें। धार्मिक स्थान पर तन, मन और धन से सेवा करें।

PunjabKesari Singh sankranti

तुला- किसी के साथ छल करने से बचें। नियमित अपनी पसंद के धार्मिक स्थान पर जाएं। गरीबों को कुछ मीठा बांटें।

वृश्चिक- अपने सिर को हमेशा दुपट्टे, टोपी, स्कार्फ आदि से ढक कर रखें। प्रतिदिन घर के बड़ों के चरण छुएं।

धनु- किसी से कोई गिफ्ट या फ्री की वस्तु न लें। कुछ लेना ही पड़े तो उसके बदले में उसे कुछ न कुछ रिटर्न अवश्य करें।

मकर- घर से जब भी बाहर जाएं मुंह मीठा करके और पानी पीकर निकलें। रास्ते में कोई भिखारी मिले तो उसे दक्षिणा या कोई वस्तु अवश्य दें।

कुंभ- नमक का सेवन कम से कम करें। गुड़ से बनी वस्तुओं का दान करें। 

मीन- हर सुबह अपने घर की छत पर पक्षियों के लिए बाजरा और जल रखें। घर में अधिक से अधिक पौधे लगाएं। 

PunjabKesari Singh sankranti


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News