श्री गुरु तेग बहादुर 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित चांदी का सिक्का जारी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 02:15 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मंगलवार को यहां श्री गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित चांदी का सिक्का जारी किया। सिक्के पर गुरु साहिब के प्रकाश स्थान व शहीदी स्थान की तस्वीरें छापी गई हैं। यह सिक्के 10 और 20 ग्राम दो प्रकार के तैयार किए गए हैं और पहले क्रम में 1200 सिक्के तैयार किए गए हैं। 10 ग्राम के सिक्के की भेंट 1100 रूपए और 20 ग्राम के सिक्के की भेट 2100 रूपए रखी गई है। यह सिक्का गुरुद्वारा बंगला साहिब व गुरुद्वारा सीसगंज साहिब सभी गुरुद्वारों में उपलब्ध रहेगा और इस संबंध में विशेष बैनर लगाकर इसके उपलब्ध होने की सूचना दी जाएगी। 

दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने यहां दावा किया कि श्री गुरु तेग बहादुर का प्रकाश पर्व पूरी श्रद्धा व उत्साह से देश-विदेश में मनाया जाएगा। गुरु साहिब के संदेश का मैट्रो व हवाई जहाज में भी प्रचार के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा एयरपोर्ट सहित मुख्य सार्वजनिक जगहों पर गुरु साहिब के संदेश के प्रचार के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। हालांकि मुख्य समागम 1 मई को होंगे। प्रकाश पर्व से संबंधित बहुत सारे कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे। सिरसा के मुताबिक  गुरुपर्व को समर्पित एक विशेष वीडियो सीरीज चलाई जा रही है जो 1 अप्रैल से शुरु हुई और तकरीबन 40 से 50 वीडियो तैयार की जा रही हैं। इस मौके पर कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह कालका, परमजीत सिंह चंडोक सहित कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News