Siddhivinayak mandir news: सिद्धि विनायक मंदिर के प्रसाद के पैकेट पर घूमते चूहों का वीडियो आया सामने जांच शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2024 - 07:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मुंबई (प.स.): तिरुपति के लड्डू प्रसादम को लेकर जारी विवाद के बीच, यहां स्थित सिद्धि विनायक मंदिर के प्रसाद के पैकेट पर घूमते चूहों का  एक  कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। हालांकि, श्री सिद्धि विनायक गणपति मंदिर न्यास (एस.एस.जी.टी.) ने आरोप से इंकार किया और कहा कि उसने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

शिवसेना नेता और एस.एस.जी.टी. अध्यक्ष सदा सर्वंकर ने मंगलवार को कहा, “रोजाना लाखों लड्डू बांटे जाते हैं और जिस स्थान पर वे बनाए जाते हैं, वह स्वच्छ है। वीडियो में एक गंदा स्थान दिखाई दे रहा है। मैं देख सकता हूं कि यह मंदिर का नहीं है और वीडियो कहीं बाहर बनाया गया है।” कथित वीडियो में नीले रंग की एक ‘ट्रे’ में रखे लड्डुओं के पैकेट चूहों द्वारा कुतरे दिखाई दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News