Shukrawar ke upay: शुक्रवार के दिन अपनी पत्नी को Gift करें ये चीजें, कभी नहीं होगी जेब खाली
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 10:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shukrawar ke upay: हिंदू धर्म में स्त्री को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। इसलिए सनातन धर्म में स्त्रियों को सम्मान दिया जाता है। कहते हैं जिस घर में स्त्री खुश होती हैं। वहां मां लक्ष्मी का वास होता है। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, देवी लक्ष्मी के कई रूपों में से एक रूप है गृह लक्ष्मी का। इस रूप में देवी हर घर में निवास करती है। घर आई बहू या पत्नी को भी हिंदू धर्म में गृह लक्ष्मी ही माना जाता है। कहते हैं जिस घर में गृहलक्ष्मी प्रसन्न और खुशहाल रहती हैं। उस घर में देवी लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है। अगर आपको भी धन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो समझ लीजिए आपके घर में महिला खुश नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि आपके पास बेशुमार धन दौलत हो तो शुक्रवार के दिन आपको पत्नी को कुछ चीजें गिफ्ट में देनी चाहिए और अगली सुबह ही आपको इसका रिसल्ट मिल जाएगा। तो आइए जानते हैं कि शुक्रवार के दिन पत्नी को क्या गिफ्ट दें जिससे गृह लक्ष्मी यानि कि धन की देवी आपसे प्रसन्न हो सकें।
शास्त्रों में बताया गया है कि आभूषण के बिना देवी की पूजा संपन्न नहीं होती है इसलिए देवी की पूजा में आभूषण जरुर चढ़ाया जाता है। आभूषण गृहलक्ष्मी को भी खूब भाता है इसलिए समय-समय पर छोटा-मोटा ही सही अपनी पत्नी को आभूषण उपहार में ज़रूर देना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पति को अपनी पत्नी को सुहाग सामग्री जैसे सिंदूर, बिंदी, चूड़ियां उपहार में ज़रूर देना चाहिए। इससे आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है। इसके अलावा इससे देवी अति प्रसन्न होती है।
अकसर देखा जाता है महिलाओं को नए-नए कपड़ें पहनना बहुत भाता है। हर दिन त्योहार पर महिलाओं को नए कपड़े खरीदना बेहद पसंद होता है। ऐसे में अगर आप शुक्रवार के दिन उन्हें उनके फेवरेट कपड़े गिफ्ट में देते हैं, तो उनकी इस छोटी सी खुशी से आप मां को प्रसन्न कर लेंगे। ऐसा करने आपकी जेब में कभी भी पैसों की कमी नहीं रहती है।
गृहलक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए इन उपहारों के अलावा एक खास उपहार है। जिसमें कोई पैसा खर्च नहीं करना होता है। यह उपहार है सम्मान और मीठे बोल। आप अपनी पत्नी का जितना सम्मान करेंगे उतनी ही सुख-समृद्धि आपके घर में बढ़ने लगती है।
आप अपनी पत्नी की समय-समय पर खाने की तारीफ भी करें। कुछ लोगों की आदत होती है पूरा दिन काम पर रहते हैं और पत्नी पूरा दिन अपने पति के लिए खाना बनाती है और सास-ससुर की सेवा करती है और अकसर पति रात को आकर भोजन खाकर बस सोने चले जाते हैं। ऐसा करने से आपको धन का नाश होने लगता है। ऐसे में अपने काम से आने के बाद कुछ समय अपनी पत्नी के साथ ज़रूर गुजारें। इससे आपके संबंध तो मधुर होंगे ही साथ ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलेगा।