जानिए कौन थे श्रीमद राजचंद्र भाई, गांधी जी से क्या था इनका संबंध?

punjabkesari.in Sunday, Jul 10, 2022 - 12:12 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
श्रीमद राजचंद्र भाई गुजरात के एक बड़े व्यापारी थे। उनका हीरे-जवाहरात का व्यापार था। वह एक उच्च कोटि के आध्यात्मिक पुरुष थे। महात्मा गांधी ने उन्हें गुरु माना था। अक्सर लोग अचंभे में पड़ जाते कि एक जौहरी को महात्मा अपना गुरु क्यों कहते हैं? जो लोग उन्हें नहीं जानते थे, उन्हीं के मन में यह सवाल पैदा होता था। ऊपर से तो वह व्यापारी थे परंतु भीतर से वैरागी थे। उनके जीवन में एक बार परीक्षा की घड़ी आई। किसी के साथ उनका एक मामला तय हुआ। लिखा-पढ़ी हो गई।
PunjabKesari Shrimad Rajchandrabhai, Business man Rajchandrabhai, Mahatma Gandhi, Inspirational Story, Inspiring Story, Motivational Concept, Dharm

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
PunjabKesari
फिर जब माल देने का समय आया तो दाम इतने बढ़ गए कि राजचंद्रभाई को करोड़ों का मुनाफा हो जाता और उस आदमी का दिवाला निकल जाता। राजचंद्र भाई ने उसे बुला भेजा। उस आदमी ने हाथ जोड़कर कहा, ‘‘मैं अपने वचन पर स्थिर हूं, जिस पर दस्तखत हो गए हैं, उसी के अनुसार माल पहुंचाऊंगा। आप चिंता न करें।’’ राजचंद्र भाई ने समझाया, ‘‘वह बात अब बेमानी हो गई है। आप अपने कागजात ले आइए।’’

वह आदमी कागजात ले आया। उसने फिर से कहा, ‘‘मैं अपने दस्तखत पर कायम हूं।’’
PunjabKesari Shrimad Rajchandrabhai, Business man Rajchandrabhai, Mahatma Gandhi, Inspirational Story, Inspiring Story, Motivational Concept, Dharm

राजचंद्र भाई ने कागजात उठाए और फाड़ दिए। वह आदमी देखता रह गया। राजचंद्र भाई बोले, ‘‘मैं व्यापार करता हूं, मुनाफा कमाने का हकदार हूं। आइए, हम दूसरे कागजात तैयार करेंगे।’’ और नए दामों के अनुसार नए कागजात बन गए। जो आदमी पूरी तरह से बर्बाद होने जा रहा था, उसने कहा, ‘‘आप व्यापारी नहीं, आप तो महात्मा हैं।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News