Shri Ramayana Yatra: श्रीराम के जीवन की यात्रा के लिए ए.सी ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2024 - 08:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रविवार को विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने श्री रामायण यात्रा भारत गौरव डीलक्स ए.सी टूरिस्ट ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन देखो अपना देश पहल के तहत भारत और दुनिया के लोगों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शानदार ऐतिहासिक स्थानों को दिखाने के लिए चलाई जा रही है। यह ट्रेन भगवान राम के जीवन से जुड़े सभी प्रमुख स्थानों पर जाएगी। 

इसमें अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, भद्राचलम और नागपुर प्रमुख हैं। ट्रेन अपनी 18 रातों, 19 दिनों में यात्रा पूरी करेगी। अत्याधुनिक सजीले एसी कोच वाली इस ट्रेन में दो डाइनिंग रेस्तरां, आधुनिक किचन कार, पर्यटकों के लिए फुट मसाजर, सुरक्षा गार्ड, छोटी लाइब्रेरी, स्वच्छ शौचालय, सी.सी.टी.वी. कैमरों की उन्नत सुविधाएं हैं।
 
 ट्रेन रवाना करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कई यात्रियों से बात की और सभी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आई.आर.सी.टी.सी के सी.एम.डी संजय कुमार जैन, दिल्ली डी.आर.एम सुखविंदर सिंह और उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News