Shri Mata Vaishno Devi: वैष्णो देवी यात्रा आठवें दिन भी स्थगित
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 07:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shri Mata Vaishno Devi: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा मंगलवार को लगातार आठवें दिन भी स्थगित रही, जिससे कटरा आधार शिविर और गुफा मंदिर तक का मार्ग पूरी तरह सूना दिखाई दिया। अधिकारियों ने बताया कि त्रिकुटा पहाड़ियों और कटरा में मंगलवार को फिर से बारिश हुई। खराब मौसम को देखते हुए एहतियातन यात्रा को स्थगित रखा गया है, और सभी मार्गों को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।
हालांकि मार्ग की आवश्यक मरम्मत पूरी कर ली गई है, लेकिन यात्रा को फिर से शुरू करने का निर्णय मौसम में सुधार और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया जाएगा। कटरा के स्थानीय व्यापारी अरविंद कुमार ने कहा, “यात्रा के स्थगित होने से आधार शिविर और आसपास के इलाके वीरान हो गए हैं। होटल खाली पड़े हैं, रेस्टोरेंट में कोई ग्राहक नहीं है और परिवहन सेवा भी ठप पड़ी है।”