Shri Mahakal Lok: तेज आंधी से ‘श्री महाकाल लोक’ गलियारे की 6 मूर्तियां टूटीं
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 08:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
उज्जैन (प.स.): मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बने ‘श्री महाकाल लोक’ गलियारे की 6 मूर्तियां रविवार दोपहर आई तेज आंधी के चलते गिरकर क्षतिग्रस्त हो गईं। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ महीने पहले श्री महाकाल लोक गलियारे के पहले चरण का लोकार्पण किया था। कुल 856 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना के पहले चरण में ‘श्री महाकाल लोक’ को 351 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर का मंदिर उज्जैन में स्थित है। यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। उज्जैन के जिलाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने बताया, ‘‘श्री महाकाल लोक गलियारे में 150 से अधिक मूर्तियां हैं, जिनमें से आज दोपहर आई तेज आंधी से 6 मूर्तियां गिरकर टूट गईं। ये टूटी मूर्तियां वहां स्थापित किए गए 7 सप्त ऋषियों में से हैं।
ठेकेदार नई मूर्तियां लगाएंगे, क्योंकि 5 साल तक की देखरेख का जिम्मा भी उनका ही है। हम आगे के लिए भी नियम और सख्त कर रहे हैं और उनकी जवाबदेही तय करने वाले हैं।’’ पुरुषोत्तम ने स्पष्ट किया, ‘‘ये गिरकर टूटी हुई मूर्तियां महाकाल मंदिर के अंदर नहीं थीं। वे ‘श्री महाकाल लोक’ गलियारे में थीं।’’