Mahakal Mandir Ujjain : महाकाल दरबार में नववर्ष का स्वागत, New Year 2026 पर भक्तों की भारी भीड़ को लेकर विशेष व्यवस्था

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 10:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mahakal Mandir Ujjain : अंग्रेजी नववर्ष 2026 के दौरान उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। भक्तों को बिना किसी परेशानी के दर्शन मिल सकें, इसके लिए सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत प्लान तैयार किया गया है।

दर्शन व्यवस्था रहेगी सुव्यवस्थित
मंदिर प्रशासन के अनुसार, श्रद्धालुओं के लिए एक सुगम और नियंत्रित दर्शन मार्ग तय किया गया है। भक्त चारधाम मंदिर पार्किंग से प्रवेश कर शक्ति पथ, त्रिवेणी संग्रहालय, नंदी द्वार और श्री महाकाल महालोक से होते हुए मानसरोवर भवन, फैसिलिटी सेंटर-01 और नई टनल के माध्यम से गणेश मंडपम पहुंचेंगे, जहां से भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। दर्शन उपरांत श्रद्धालुओं को आपातकालीन निकास द्वार से बड़ा गणेश मंदिर और हरसिद्धि मंदिर तिराहा होते हुए पुनः पार्किंग तक भेजा जाएगा।

भीड़ बढ़ने पर लागू होगी वैकल्पिक योजना
यदि भीड़ अत्यधिक बढ़ती है तो भक्तों को फैसिलिटी सेंटर-01 से सीधे कार्तिकेय मंडपम की ओर प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें द्वार क्रमांक-10 अथवा निर्माल्य द्वार से बाहर निकाला जाएगा, जिससे दर्शन व्यवस्था बाधित न हो।

भस्मार्ती दर्शन को लेकर विशेष व्यवस्था
चलित भस्मार्ती दर्शन की ऑनलाइन बुकिंग 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी, जबकि 31 दिसंबर को ऑफलाइन पंजीकरण बंद रहेगा। भस्मार्ती के दौरान श्रद्धालुओं को सुबह 4:15 बजे से कार्तिकेय मंडपम से दर्शन की सुविधा दी जाएगी।

सुविधाओं और दिशा-निर्देशन पर खास फोकस
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दर्शन मार्ग, मंदिर परिसर, पार्किंग, जूता स्टैंड, लड्डू प्रसाद काउंटर, प्राथमिक उपचार केंद्र और पेयजल स्थलों पर सूचना फ्लेक्स और संकेतक लगाए जाएंगे। प्रसाद वितरण को सुचारु रखने के लिए बड़ा गणेश मंदिर और विक्रमादित्य टीले के पास अतिरिक्त लड्डू प्रसाद काउंटर भी बनाए जाएंगे।

सुरक्षा, पार्किंग और चिकित्सा व्यवस्था
पूछताछ, सहायता और खोया-पाया केंद्र चयनित स्थानों पर अस्थायी रूप से स्थापित किए जाएंगे, जिन्हें भारत स्काउट एवं गाइड के सहयोग से संचालित किया जाएगा। मंदिर परिसर और दर्शन मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से चौबीसों घंटे निगरानी रखी जाएगी।
श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए कर्कराज, भील समाज धर्मशाला, कलोता समाज धर्मशाला, कार्तिक मेला मैदान, मेघदूत पार्किंग और हरिफाटक ब्रिज के नीचे पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

अन्य आवश्यक इंतजाम
पूरे दर्शन पथ पर टेंट, मैटिंग और बैरिकेडिंग की व्यवस्था लोक निर्माण विभाग के निर्देशानुसार की जाएगी। चारधाम पार्किंग और संग्रहालय के सामने बड़े जूता स्टैंड तैयार किए जाएंगे। पेयजल आपूर्ति लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।
मानसरोवर भवन, त्रिवेणी मंडपम, श्री महाकाल लोक कंट्रोल रूम, मंदिर परिसर, निकास द्वार, फैसिलिटी सेंटर, हरसिद्धि चौराहा और चारधाम पार्किंग पर 24 घंटे चिकित्सा टीम, एंबुलेंस और ऑक्सीजन की व्यवस्था रहेगी।

प्रशासन रहेगा पूरी तरह अलर्ट
28 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक अतिरिक्त पुलिस बल और कार्यपालिक दंडाधिकारियों की शिफ्टवार तैनाती की जाएगी। विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखने की जिम्मेदारी विद्युत वितरण कंपनी को सौंपी गई है। वहीं मंदिर परिसर और दर्शन मार्ग पर चल रहे सभी निर्माण कार्य 25 दिसंबर 2025 से पहले पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News