Shri Kalki Dham Mandir: प्रधानमंत्री आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर,  श्री कल्कि धाम मंदिर का करेंगे शिलान्यास

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2024 - 08:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जैतो ( पराशर ): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। सुबह करीब 10:30 बजे प्रधानमंत्री संभल जिले में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं। 

इस कार्यक्रम में कई संत, धार्मिक नेता और अन्य गण्यमान्य लोग शामिल होंगे। दोपहर 1.45 बजे प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक लागत की 14,000 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। ये परियोजनाएं विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, आई.टी. एवं आई.टी.ई.एस., खाद्य प्रसंस्करण, आवास एवं रीयल एस्टेट आतिथ्य एवं मनोरंजन और शिक्षा जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News