Shri Harimandir Sahib: श्री हरिमंदिर साहिब में सोने की सफाई की सेवा शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 07:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (सर्बजीत): श्री हरिमंदिर साहिब में लगे सोने की धुलाई व साफ-सफाई की सेवा आज अरदास के बाद शुरू हो गई। शिरोमणि कमेटी द्वारा यह सेवा भाई महेंद्र सिंह प्रमुख गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था बर्मिंघम को दी गई है।

इस दौरान मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रघबीर सिंह ने बताया कि यह सेवा गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था द्वारा यह सेवा निष्काम रूप में की जाती है। यह सेवा करीब 10-12 दिनों तक जारी रहेगी, जिसके तहत पवित्र तीर्थस्थल के बाहरी हिस्से पर लगे सोने की धुलाई कुदरती ढंग से की जाएगी। सोने की धुलाई के लिए रीठा उबालकर उसका पानी और नींबू का रस प्रयोग किया जाता है। यह पूरी तरह से प्राकृतिक विधि है और इसमें किसी भी रसायन का उपयोग नहीं किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News