Shri Harimandir Sahib: चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 08:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर/जैतो (सर्बजीत, पराशर, दीपक): श्री हरिमंदिर साहिब में भारत के चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ नतमस्तक होने पहुंचे। भारी बारिश में उन्होंने सामान्य श्रद्धालु की तरह श्री दरबार साहिब की परिक्रमा की और कड़ाह प्रसाद चढ़ाने के बाद करीब 15 से 20 मिनट तक वहां बैठकर शबद कीर्तन सुना।

उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब पर भी माथा टेका व गुरु घर के दर्शन के दौरान उन्होंने अपने मोबाइल फोन से कुछ यादगार तस्वीरें भी लीं। जस्टिस चंद्रचूड़ ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए विजिटर बुक में लिखा कि स्वर्ण मंदिर में प्रार्थना करने का सपना सच हो गया। देश और मानवता की सेवा के लिए यहां प्रार्थना कर पाना एक सुअवसर है।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने सूचना केंद्र में चंद्रचूड़ को श्री हरिमंदिर साहिब का स्वर्ण माॅडल, सिरोपा और ऐतिहासिक पुस्तकों का सैट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजिंदर सिंह मेहता, गुरचरण सिंह ग्रेवाल, एडवोकेट भगवंत सिंह, सुरजीत सिंह, प्रताप सिंह, डी.सी. घनश्याम थोरी, सी.पी. रणजीत सिंह ढिल्लों, जसविंदर सिंह जस्सी, शाहबाज सिंह, हरभजन सिंह, अमनबीर सिंह, नरिंदर सिंह, अमृतपाल सिंह, जतिंदरपाल सिंह, सरबजीत सिंह, परमजीत सिंह आदि मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News