फिजी गणराज्य ने गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से किया सम्मानित

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2024 - 03:15 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

बेंगलुरु: दक्षिण प्रशांत के देश फिजी ने वैश्विक आध्यात्मिक गुरु और मानवतावादी गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर को मानवीय आत्मा के उत्थान और विभिन्न समुदायों को शांति और सद्भाव के द्वारा एकजुट करने के उनके योगदान के लिए अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है।

फिजी गणराज्य के माननीय राष्ट्रपति महामहिम रातू विलियामे एम. कटोनिवेर ने गुरुदेव को 'ऑनरेरी ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' की उपाधि से सम्मानित किया। फिजी, ऐसा छठा देश है, जिसने आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से गुरुदेव के मानवीय कार्यों को मान्यता दी है, जो पिछले 43 वर्षों से मानसिक स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, महिला और युवा सशक्तिकरण, तनाव राहत और ध्यान कार्यक्रमों में सक्रिय हैं।

गुरुदेव की यात्रा के दौरान उन्होंने फिजी के उप प्रधानमंत्री, विलियम गावोका और संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट समन्वयक श्री डर्क वैगनर सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत की। नेताओं ने चर्चा की कि आर्ट ऑफ लिविंग किस तरह युवाओं को सशक्त बनाकर और स्थानीय समुदायों के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करके फिजी की प्रगति में योगदान कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News