जालंधर में श्री पंचवटी मंदिर ने निकाली संकीर्तन फेरी, 150 से अधिक बच्चे थे मौजूद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 12:12 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Jalandhar: पूरे पंजाब एवं भारत में पहली बार श्री पंचवटी मंदिर गौशाला, जालंधर में श्री अंगद तलवाड़ जी द्वारा हर रविवार को आयोजित गोपाल पाठशाला के सभी बच्चों द्वारा दिव्य, भव्य एवं विशाल नगर संकीर्तन फेरी, पास की कालोनियों में निकाली गई। इस फेरी में करीब 150 से अधिक बच्चे एवं साथ में बड़े भी मौजूद थे। सारी कॉलोनी और सारे मोहल्ले में छोटे बच्चों को कीर्तन करता देख, एक दिव्य वातावरण बन गया। सारी कॉलोनी हरे कृष्ण की धुन में नाचने लगी। सारी कॉलोनी ने धूम-धाम से बच्चों का स्वागत किया और उन्हें देख अति उत्साहित भी हुए और संग में नाच कर कीर्तन भी किया। कार्यक्रम उपरांत लक्ष्य इंटरनेशनल के श्री सनी जी ने सारे बच्चों को उपहार भेंट दी और उन्हें उत्साह दिया।

यह गोपाल पाठशाला हर रविवार को सुबह 11 बजे से 12:30 तक आयोजित की जाती है। बहुत दूर-दूर से बच्चे यहां आते हैं और छोटी उम्र से ही भक्ति करना सीखते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News