Bandi Chhor Divas : तख्त सचखंड श्री हजूर अबचलनगर साहिब नांदेड़ में मनाया बंदी छोड़ दिवस

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 07:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नादेड़ (स.ह.): सचखंड श्री हजूर अबचलनगर साहिब नांदेड़ में हर साल की तरह बंदी छोड़ दिवस दीपमाला महोत्सव बड़े उत्साह, भक्ति और धूमधाम से मनाया गया। 

गुरुद्वारा सचखंड बोर्ड के मुख्य प्रबंधक डाॅ. विजय सतबीर सिंह पूर्व आई.ए.एस. ने कहा कि बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर दुनिया भर से आए तीर्थयात्रियों ने तख्त साहिब पर दीप जलाए और गुरु महाराज के प्रति अपनी श्रद्धा और प्रेम व्यक्त किया।  प्राचीन परंपरा के अनुसार आज मोहल्ले के सम्मान में तोप की सलामी दी गई। पांच प्यारे साहिबों के मार्गदर्शन में प्राचीन परंपरा के अनुसार तख्त साहिब के बाद दोपहर 4 बजे मोहल्ले की शुरूआत  के लिए अरदास की गई। 

इसके बाद जयकारों की गूंज के साथ दीपमाला मोहल्ला को भव्यता और भव्यता से सजाया गया, जिसमें निशानची सिंह, गुरु महाराज के अस्तबल से सोने-चांदी जड़ी काठियों वाले घोड़े, नगारची सिंह, गुरु की प्रिय टोलियां, हजूरी खालसा, शबद कीर्तनी मंडलियां, गतका, बैंड पार्टियां और देश भर से श्रद्धालु शामिल हुए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News