इस गणेश उत्सव धन से जुड़ी Problems से मिलेगा छुटकारा

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 02:49 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
इतना तो सब जानते हैं कि बुधवार के दिन गणपति की पूजा होती है। मगर गणेश उत्सव के दौरान हर दिन मानो जैसे बुधवार होता है। क्योंकि बप्पा जो आ जाते हैं हर किसी के घर में मेहमान बनकर। जिसकी खुशी में हर कोई मग्न हो जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था। जिस खुशी में इस दिन को त्यौहार के तौपर पर मनाया जाने लगा। कहा जाता है कि इस दौरान इनकी पूजा से हर तरह की परेशानी का समाधान निकल जाता है। खास करके धन से जुड़ी प्रॉब्लम दूर होती हैं। आइए जानें इसके उपाय-
PunjabKesari,  Ganesh Chaturthi, Ganesh Utsav, Ganesh Chaturthi 2019, Anant Chaturdashi, Sri ganesh, Lord Ganesh, श्री गणेश, गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी
भगवान गणेश जी के साथ मां लक्ष्मी जी की स्थापना करें, गणेश जी और लक्ष्मी जी को गुलाब का इत्र अर्पित करके निम्न मंत्र का जाप करें।

ॐ गं गणपतये नमः

ज्योतिष जानकारों के अनुसार अगर धन से जुड़ी कोई समस्या हो तो श्रीगणेश की कृपा से दूर हो सकती है। इसलिए गणपति से धन प्राप्ति का वरदान पाने के लिए महाउपाय अपनाने चाहिए।
PunjabKesari,  Ganesh Chaturthi, Ganesh Utsav, Ganesh Chaturthi 2019, Anant Chaturdashi, Sri ganesh, Lord Ganesh, श्री गणेश, गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी
अपने घर या व्यापार की पूर्व दिशा की तरफ गणेश जी की पीले रंग की मूर्ति स्थापित करें।

रोली मौली चावल धूप दीप से पूजन करें और हरी दूर्वा अर्पण करें

नित्य प्रातः पीले मोदक चढाएं और 'ॐ हेरम्बाय नमः' मन्त्र का लाल चंदन की माला से 108 बार जाप करें।
PunjabKesari,  Ganesh Chaturthi, Ganesh Utsav, Ganesh Chaturthi 2019, Anant Chaturdashi, Sri ganesh, Lord Ganesh, श्री गणेश, गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी
लाल रंग के भगवान गणेश की स्थापना करें और गणेश उत्सव के दौरान नित्य प्रातः गणेश जी को 11 लाल पुष्प अर्पित करें और वक्रतुण्डाय हुं मन्त्र का रुद्राक्ष की माला से जाप करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Related News