Shivala Teja Singh Mandir: विभाजन के पश्चात 75 वर्ष तक बंद रहा सियालकोट का शिवाला तेजा सिंह, अब खुला तो मुरम्मत के लिए पैसे नहीं
punjabkesari.in Friday, May 17, 2024 - 07:38 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
गुरदासपुर (विनोद): पाकिस्तान में एक ऐसा भी हिंदू मंदिर है जो देश के विभाजन से लेकर लगभग 75 वर्ष तक बंद रहा। पाकिस्तान में मौजूद सबसे पुराना हिंदू मंदिर शिवाला तेजा सिंह है जो सियालकोट में है। उसके संबंध में अधिकतर लोग नहीं जानते।
शिवाला तेजा सिंह का इतिहास लगभग 1000 वर्ष पुराना है। बंटवारे के समय यह मंदिर पाकिस्तान के हिस्से में चला गया था जिसे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुलवाया था। शिवाला तेजा सिंह मंदिर भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय अत्यंत सुंदर हुआ करता था। इसे बनाने में बड़े-बड़े पत्थरों पर बारीक नक्काशी की गई थी परंतु जब शिवाला मंदिर को खोला गया तो उसकी दीवारें टूट चुकी थीं लेकिन सुरक्षा को देखते हुए मंदिर के पुनर्निर्माण की योजन बनाकर काम शुरू करवाया गया था परंतु धनाभाव के चलते हिंदू समुदाय के लोग इस मंदिर को अभी केवल पूजा-पाठ के लिए ही तैयार कर पाए हैं।
यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर में भोले बाबा की पूजा की जाती है। मंदिर की मुरम्मत के लिए पाकिस्तान हिंदू कौंसिल कई बार पाकिस्तान सरकार से गुहार लगा चुकी है परंतु अभी इस इसकी पूरी तरह से मुरम्मत नहीं हुई जबकि हिंदू समुदाय के लोगों ने अपने स्तर पर कुछ मुरम्मत करवाई है।