Shirgul Maharaj Mandir: जुब्बल चंदेश में शिरगुल महाराज मंदिर में आग से लाखों का नुकसान
punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 06:53 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
राजगढ़ (गोपाल): राजगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत नेहरपाब के जुब्बल चंदेश गांव में बना प्राचीन शिरगुल महाराज का मंदिर आग की भेंट चढ़ गया। इससे लाखों का नुकसान हो गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को अचानक मंदिर में आग लग गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस दल और ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक मंदिर जल चुका था। शिरगुल महाराज का यह मंदिर दो मंजिला व काफी प्राचीन बताया जा रहा है। आग ने मंदिर को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि आग की इस घटना से करीब 20 से 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।