Shattila Ekadashi: इस दिन रखा जाएगा षटतिला एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 08:54 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shattila Ekadashi 2025: सनातन धर्म में हर एकादशी का बहुत खास महत्व है। हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन षटतिला एकादशी मनाई जाती है। यह पर्न जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है। इस साल  षटतिला एकादशी 25 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी। माना जाता है कि इस दिन भगवाव विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही मन की हर इच्छा पूरी होती है। तो आइए जानते हैं षटतिला एकादशी के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में-

PunjabKesari Shattila Ekadashi

Shattila Ekadashi Shubh Muhurat षटतिला एकादशी शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 24 जनवरी को शाम 07 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 25 जनवरी को रात 08 बजकर 31 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, इस बार षटतिला एकादशी का व्रत 25 जनवरी को रखा जाएगा।

PunjabKesari Shattila Ekadashi

Shattila Ekadashi puja vidhi षटतिला एकादशी पूजा विधि
षटतिला एकादशी के दिन शुभ जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें।
इसके बाद घर के मंदिर की सफाी करें और गंगाजल का छिड़काव करें।
अब एक चौकी पर पीले रंग का कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करें।
फिर श्री हरि को तिल, फूल, चंदन और पंचामृत अर्पित करें।
उसके बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के समक्ष घी का दीपक जलाएं।
अब विष्णु सहस्रनाम और विष्णु चालीसा का पाठ करें।
अंत में षटतिला एकादशी की व्रत कथा पढ़े और आरती करें।

PunjabKesari Shattila Ekadashi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News