Pausha Putrada Ekadashi: पौष पुत्रदा एकादशी पर व्रत न कर सकें तो करें ये काम
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 06:41 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
How to observe Ekadashi if you can't fast: पौष पुत्रदा एकादशी पर व्रत रखना पुण्यदायक माना जाता है। यदि आप किसी कारणवश व्रत नहीं कर सकते तो भी इस दिन कुछ विशेष कार्य करके मनचाहे लाभ और संतान प्राप्ति की कामना को पूरा कर सकते हैं। आइए जानें कैसे:
Ekadashi puja without fasting भगवान विष्णु की पूजा करें
इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें तुलसी दल, पीले फूल, फल और दूध अर्पित करें। विष्णु सहस्त्रनाम या श्री हरि के मंत्रों का जप करें जैसे: "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय।"
भगवद्गीता या विष्णु पुराण का पाठ करें
भगवान विष्णु से संबंधित कथा सुनें या पढ़ें। पौष पुत्रदा एकादशी की व्रत कथा का पाठ करना भी शुभ माना जाता है।
दान-पुण्य करें
गरीबों, ब्राह्मणों या जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र और धन का दान करें। विशेष रूप से बच्चों को मिठाई या फल दान करना पुण्यकारी माना जाता है।
निर्जला व्रत की जगह फलाहार करें
यदि आप पूरा व्रत नहीं रख सकते तो फलाहार या एक समय भोजन करें और इसे भगवान को अर्पित करें।
घर में विष्णु नाम स्मरण करें
परिवार के साथ मिलकर भगवान विष्णु के भजन, कीर्तन या नाम स्मरण करें। "ॐ नारायणाय नमः" मंत्र का जप करना भी लाभदायक होता है।
विशेष प्रार्थना करें
पुत्र सुख की इच्छा रखने वाले दंपत्ति इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से विशेष प्रार्थना करें। व्रत न कर पाने के लिए क्षमा प्रार्थना करते हुए भगवान से आशीर्वाद मांगें।
गायों को चारा और पक्षियों को दाना दें। इस दिन गौसेवा और पक्षियों को दाना डालना भी अत्यंत शुभ माना जाता है।
एकादशी का महत्त्व समझें और संकल्प लें
भगवान विष्णु से प्रार्थना करें कि आप अगले अवसर पर व्रत का पालन करने का पूरा प्रयास करेंगे। उनके प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति प्रकट करें।
Fasting alternatives on Ekadashi: यदि आप यह सभी उपाय श्रद्धा और निष्ठा से करेंगे तो पौष पुत्रदा एकादशी पर भगवान विष्णु की कृपा अवश्य प्राप्त होगी। व्रत न कर पाना आपकी भक्ति और आस्था को कम नहीं करता, भगवान केवल आपकी नीयत और सच्चे मन को देखते हैं।